House - 1

प्रथम भाव -लग्नकुंडली के प्रथम भाव में राहू हो तो जातक स्वार्थी,शक्की, वहमी, कामुक, नीचकर्मा, कम संतान वाला, दुर्बल स्वास्थ्य वाला, शिरोरोग से पीड़ित, विद्रोही स्वभाव का लेकिन पढ़ाकू होता है। प्रायः ऐसा जातक,
रक्की करने वाला होता है (किन्तु कुंडली के जिस भाव में सूर्य बैठा हो, उस भाव से सम्बन्धित फलों का ह्रास होता है)। ऐसे जातक का सम्पूर्ण जीवन अंधकारपूर्ण नहीं होता। कोई पक्ष यदि खराब होता है तो कोई पक्ष काफी अच्छा भी हो जाता है।
फिर भी ऐसे जातक को संघर्ष करना पड़ता है। जिससे वह अभिमानी हो जाता है। वैवाहिक जीवन के कलेश एवं वियोग सम्भावित होता है।
लाल किताब के अनुसार लग्न में राहू हो तो जातक दीन घर में जन्म लेकर श्री संघर्ष करके ऊंचा स्थान पाता है। शिक्षा में व्यवधान या लापरवाही सम्भव है पर जातक अभिमानी, शक्तिशाली, कीर्ति प्राप्त करने वाला व समाज की परवाह न
करने वाला होता है। यदि पुरुष राशि (सिंह को छोड़कर) का राहू हो तो ‘द्विभार्या योग’ बनाता है। किन्तु स्त्री राशि (वृश्चिक को छोड़कर) में एक ही विवाह रहता है। मेष राशि में उदार, सिंह राशि में दयावान, धनु राशि में औरों से अलग रहने
वाला, मकर व मीन में दूसरों के फटे में टांग अड़ाने वाला तथा मिथुन, तुला और कुम्भ राशियों में राहू हो तो जातक मीन-मेख निकालने वाला, छिद्रान्वेषी होता है।
उच्च का राहू (वृष/मिथुन) जातक को साहसी बनाता है व शत्रुओं का मान-मर्दन करने वाला होता है। ऐसे जातक की नाक चौड़ी होती है (वृष में विशेष रूप से)। शुक्र व चन्द्र भी राहू के साथ लग्न में हों तो जातक प्रेम विवाह करता है।
लग्नस्थ राहू गुप्तांग सम्बन्धी कोई विकार भी दे सकता है।
स्त्री जातकों में लग्नस्थ राहू जातक को बातूनी, ऊंचा बोलने वाली, कलेश कारिणी, फूहड़ तथा सामंजस्य न करने वाली बनाता है। ऐसी जातक को गुप्तांग/गर्भाशय या माहवारी सम्बन्धी तकलीफ रहती है। वह सन्तान उत्पन्न करने
मैं या तो अक्षम होती है या परेशानी से सन्तान प्राप्त होती है। चन्द्रमा भी पाप प्रभाव में हो तो ऐसी जातक का चरित्र भी संदिग्ध होता है। लग्नस्थ राहू तलाक या वैधव्य
योग भी बनाता है। सप्तमेश भी निर्बल और पाप प्रभाव में हो तो ऐसा होना लगभग सुनिश्चित हो जाता है। मेरा अपना अनुभव है कि राहू के अशुभ प्रभाव से यदि लग्न या जातक प्रभावित हो तो उसके ऊपर के दांत बाहर को निकले हुए, चौड़े या टेढ़े होते हैं ऐसी जातक एक नम्बर की अड़ियल बुद्धि की, मूर्ख, झगड़ालू, बहस करने वाली
तथा चिल्लाकर बोलने वाली होती है। ऐसी जातक का विवाह तो देर से होता ही है, सफल भी नहीं रहता। विधवा हो या तलाक हो, पति लापता हो जाए या अलग
रहने लगे-कारण जो भी हो-उसे पति का वियोग झेलना ही पड़ता है तथा स्थिति दैन्य हो जाती है। सन्तान होती है, परन्तु गर्भाशय, गुप्तांग या गुदा में कोई न कोई रोग स्थायी रूप से बना रहता है। किन्तु ऐसी जातक साहसी तथा स्वयं काम करके जीवनयापन कर सकने वाली अवश्य होती है। तथा पुरुषोचित गुणों से युक्त होती है। यदि शनि का भी प्रभाव शामिल हो तो रंग कालिमायुक्त, दांत बड़े व फैले
तथा शरीर पर बाल अधिक होने भी सम्भव हो जाते हैं। ऐसी महिलाओं को प्रायःदासवृत्ति (घर की नौकरी/बर्तन-पौंचे आदि का कार्य) द्वारा जीवनयापन करना पड़ता है। गुस्सा व अभिमान उनमें बहुत होता है तथा एक से अधिक शारीरिक
सम्बन्ध तीव्रता से सम्भावित होते हैं। ऐसी महिला जातकों की रुचि मैथुन (मुख या गुदा मैथुन आदि) में विशेष रहती है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

द्वितीय भाव – लग्नकुंडली के दूसरे भाव में राहू हो तो जातक कुटुम्ब से अलग रहने वाला, विदेश में प्रसिद्धि व समृद्धि प्राप्त करने वाला, कटुभाषी / गाली-गलौच करने वाला, कंजूस व अल्प संतान वाला होता है। ऐसा जातक भक्ष्य-
अभक्ष्य का सेवन करने वाला/मांसाहारी हो सकता है। यदि सूर्य द्वितीयेश भी पाप प्रभाव में हो तो नेत्ररोगी भी हो सकता है। ऐसे जातक का धन या सामान भी चोरी
हो सकता है। वह मदिरा सेवन करने वाला होता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक का भाग्य एक झूले की भांति झूलता रहता है। प्रायः उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती, किन्तु गुरु की स्थिति सुदृढ़ हो तो जातक आर्थिक रूप से अच्छा होता है (क्योंकि गुरु की कुंडली में
जैसी स्थिति होती है दूसरा राहू जातक को वैसा ही आर्थिक फल देता है)। तब जातक की हैसियत राजा के समान भी हो सकती है। दूसरे राहू का अशुभ प्रभाव
दूर करने के लिए जातक को चांदी की ठोस गोली सदा अपने पास रखनी चाहिए मटर बराबर ।
राहू द्वितीयस्थ हो तो जातक स्वार्थी, आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं, मांस-मदिरा का सेवन करने वाला तथा विशेष परिश्रम करने पर ही सफल होने वाला
होता है। ऐसा लाल किताब का भी मत है। ऐसे जातक को परदेस में ही जीविका मिलती है। जो काम करें उसमें अड़चनें जरूर आती हैं। पाप प्रभाव में राहू हो तो
जातक गालियां देने वाला या वाणी दोषयुक्त/अपनी बात ढंग से न कह सकने वाला, मुखरोगी तथा बड़ी नाक वाला होता है। मिथुन, कन्या या कुम्भ राशि का राहू हो तो दूसरे घर में प्रायः शुभ फल देता है। सिंह राशि का हो तो गड़ा हुआ धन
प्राप्त होता है। स्त्री राशियों में पूर्वजों की सम्पत्ति प्राप्त कराता है। पुरुष राशियों में पूर्वजों की सम्पत्ति नहीं मिलती लेकिन बिना कमाया धन मिलता है। पंचमेश की
स्थिति सुदृढ़ हो तो जुआ, सट्टा, लॉटरी आदि से भी जातक को लाभ होता है। द्वितीयस्थ राहू दाईं आंख में भेंगापन दे सकता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

तृतीय भाव- राहू लग्नकुंडली के तीसरे भाव में हो तो जातक के लिए शुभ ही रहता है। ऐसा जातक महाबली, पराक्रमी, शत्रुओं को जीतने वाला, दीर्घायु,
विद्वान, जन्मस्थान से दूर रहने वाला, धनाढ्य होता है। ऐसे जातक के योगी होने की सम्भावना भी होती है। मेरे ज्योतिषीय गुरु तथा लाल किताब के मर्मज्ञ श्री सुरेश
दत्त शर्मा जी के अनुसार तृतीयस्थ राहू जातक की अन्तप्रेरणा प्रदान करता है। ऐसे जातक को घटने वाली घटना का पूर्वाभास हो सकता है या स्वप्न में वह जो देखे
वो सच होता है। किन्तु उसे कानूनी कागजों पर हस्ताक्षर करते समय सतर्कता रखनी चाहिए। जातक इस प्रकार के मामलों में फंस सकता है या धोखे का भी शिकार हो सकता है। (विशेषकर तब जब राहू अशुभ स्थिति में हो। क्योंकि तब
उसके भाई और रिश्तेदार उससे धोखा करते हैं। उसके धन को हड़पते या बर्बाद करते हैं।) ऐसा जातक किसी को कर्ज दे तो धन वापस नहीं आता।
लाल किताब के अनुसार तृतीयस्थ राहू यदि सिंह राशि में हो तो विशेष रूप से फलदायी होता है। तृतीयस्थ राहू जातक को साहसी, वीर, शत्रुजित्, शक्तिशाली किन्तु संदेही बनाता है। मानसिक तनाव से ग्रस्त रखता है। ऐसे जातक में कल्पनाजीवी होने या दिवास्वप्न देखने की प्रवृत्ति हो सकती है। वह त्वरित निर्णय नहीं ले पाता।
भाइयों के लिए तीसरा राहू अशुभ प्रभाव देता है (भाई होता नहीं। होता है तो मर जाता है अथवा भाई को सन्तान कष्ट बना रहता है) । पुरुष राशि का राहू जातक के
भाइयों के लिए विशेष रूप से मारक या घातक होता है। स्त्री राशि का राहू प्रायःशनि जैसे ही फल देता है किन्तु जातक की बहनों के लिए मारक होता है। फिर भी
ऐसे जातक की विशेषता यह होती है कि वह ‘हाय’/शाप देने में समर्थ होता है।वह किसी को बहुआ देता है तो उसकी बहुआ फलीभूत हो जाती है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

चतुर्थ भाव- राहू यदि लग्नकुंडली के चौथे भाव में हो तो जातक माता की ओर से दुखी, झूठा तथा दुखद घरेलू जीवन वाला होता है। माता का स्वास्थ्य नरम
रहता है। ऐसा जातक बाहर से भले ही शांत दिखाई दे भीतर से संतप्त होता है।
धन-सम्पदा सम्बन्धी चिन्ताएं बनी रहती हैं। ऐसा व्यक्ति वहमी हो सकता है या अनजाने भय से भयभीत रह सकता है।
लाल किताब के अनुसार चौथा राहू जातक की सौतेली माता या पिता की दूसरी पत्नी की सूचना देता है। जातक चिंतित व अशांत रहता है। यदि कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति शुभ हो तो धन-दौलत की कमी नहीं रहती। अशुभ स्थिति में चित्तभ्रम, भय, संतप्त होना आदि दुष्परिणाम विशेष होते हैं। पिता से अलगाव तथा
कार्यक्षेत्र में बाधाएं आती हैं। घर में कोयलों का ढेर होना, पाखाने की सीट या घर की मात्र छत का बदला जाना अशुभ राहू का लक्षण होता है। प्रायः 45 वर्ष की
आयु से राहू व केतु के अशुभ प्रभाव समाप्त होने लगते हैं। मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशियों में चौथा राहू प्रायः शुभ फल देता है। ऐसे जातक को प्रवास अधिक करना
पड़ सकता है तथा 36 से 54 वर्ष के भीतर सफलता प्राप्त होती है ।
पुरुष राशि का राहू ‘द्विभार्या योग’ बनाता है। जातक को विचित्र चमत्कार या विचित्र घटनाएं देखने व भोगने को मिलते हैं। मिथुन, कन्या व सिंह राशि में सन्तति के अभाव के कारण जातक को दूसरा विवाह करना पड़ता है। यद्यपि
सम्पत्ति मिलती है, परन्तु सन्तान लाभ रहता है। चन्द्र व सूर्य पाप प्रभाव में हों तो जातक के माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु भी हो जाती है। राहू चतुर्थ हो और
चतुर्थेश शनि के साथ हो (शनि की स्वराशि में) तो दरिद्रता होती है। राहू चतुर्थस्थ हो और सूर्य के साथ मंगल बैठा हो तो भी दरिद्रता होती है। राहू चौथे भाव में मंगल
के साथ हो अथवा शनि व चन्द्र से अशुभ योग करे तो जातक विष खाकर आत्महत्या करता है। स्त्रीराशि में राहू हो तो एक ही पत्नी (विवाह) होता है तथा
सन्तान भी प्राप्त होती है। पत्नी भी गुणवती व आज्ञाकारिणी होती है, किन्तु व्यवसाय में हानि होती है। ऐसे जातक को नौकरी या साझे में लाभ होता है। अशुभ
राहू हो तो सन्तान अवैध ढंग से ही मिलती है।
स्त्री जातक में राहू के साथ चन्द्रमा भी बैठे तथा चतुर्थ भाव पर पाप प्रभाव भी हो तो जातक व्यभिचारिणी होती है। साथ ही शुक्र व बुध की युति जातक के
चरित्र को अति नीच बना सकती है।

विशेष- चतुर्थेश व चन्द्र नीच राशि में हों/अस्त हों/6, 8, 12 भाव में हों, तथा पाप ग्रहों से दृष्ट हों और राहू चौथे भाव में बैठा हो तो जातक की माता शीघ्र ही मर जाती है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

पंचम भाव – राहू यदि लग्नकुंडली के पांचवें भाव में हो तो जातक भाग्यवान तथा शास्त्रज्ञ होता है। किन्तु उदर रोगी, पैतृक सम्पत्ति को नष्ट करने वाला होता है।
ऐसे जातक की पत्नी गर्भपात की समस्या से पीड़ित हो सकती है, क्योंकि पांचवां राहू संतान के लिए अशुभ होता है। ऐसा ही मत मेरे सुयोग्य आचार्य कौशिकजी क है ।
पांचवां राहू जातक की शिक्षा में व्यवधान पैदा करने वाला हो सकता है।
यदि सूर्य एवं सिंह राशि पाप प्रभाव में हो तथा पंचमेश भी निर्बल या पीड़ित हो तो पांचवा राहू हृदय रोग या हार्टअटैक भी करा सकता है। पांचवा राहू जातक की संगति को निम्न कोटि का बनाता है। ऐसा जातक कुमार्गी होता है। भाग्य व संतान
के साथ जातक की मति व आय ये सभी पांचवें राह से प्रभावित होते हैं। अतः पांचवां राहू जातक को भाग्यवान नहीं बना सकता। ऐसा मेरा अपना दृष्टिकोण है।
लाल किताब के अनुसार पांचवां राहू जातक को शरारती स्वभाव देता है। कम से कम अपनी एक संतान के सम्बन्ध में जातक को चिंता अवश्य रहती है।
जब तक जातक की मां जीवित रहती है, जातक के पास धन व संतान की दृष्टि से बरकत रहती है, क्योंकि तब तक राहू अशुभ प्रभाव नहीं देता। राहू अशुभ हो जाए
तो जातक के स्वास्थ्य को अचानक बिगाड़ कर व्यर्थ के खर्च बढ़ाता है। तब जातक संतानाभाव तथा राजदण्ड के भय को झेलता है। ऐसा जातक नीच संगति में
प्रसन्न रहता है तथा कुमार्गी हो जाता है। ऐसे जातक को चांदी का ठोस हाथी (मूर्ति/खिलौना) अपने पास/ घर में रखना शुभ होता है।
पांचवें राहू का चन्द्रमा से अशुभ योग हो तो जातक के सन्तान होती ही नहीं, हो भी जाए तो जिन्दा नहीं रहती। शत्रु ज्यादा, दोस्त कम होते हैं। गृहकलह, चिन्ता
तथा हृदय रोग सम्भव होते हैं, फिर भी जातक हार नहीं मानता। स्त्री व संतान के सुख में पांचवां राहू बाधक बनता है। पत्नी होती नहीं, होती है तो रोगिणी रहती है।
अत्यधिक पाप प्रभाव हो तो पांचवां राहू जातक के लिए ‘विवाह प्रतिबन्धक योग’भी बनाता है। ऐसे जातक के बड़ी आयु की एवं नीच जाति/स्तर की महिलाओं से
अवैध सम्बन्ध रहते हैं। पुरुष राशि का राहू जातक को घमंडी तथा असफल बनाता है, जिस शिक्षा या व्यवसाय के योग्य जातक होता है, वह उसे प्राप्त नहीं हो पाते।
किन्तु स्त्री राशि का राहू जातक को शांतिप्रिय, विदेशी, यशस्वी बनाता है। ऐसा जातक अच्छी शिक्षा व अच्छे लेख वाला होता है तथा विवाह होने पर उसे संतान की प्राप्ति भी होती है।

विशेष- मेरे सुयोग्य आचार्य कौशिकजी और मेरे बीच का यह विरोध(कि पांचवां राहू जातक को भाग्यवान, शास्त्रज्ञ बनाता है) – मेरे गुरु समर्थ ज्योतिर्विद
श्री एस. डी. शर्मा यह कहकर दूर करते हैं कि यदि पांचवां राहू स्त्री राशि में है तथा पंचमेश व नवमेश बली है तो जातक शास्त्रज्ञ व भाग्यवान हो सकता है। लाल किताब उनके मत को पुष्ट करती है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

षष्ठ भाव- छठे भाव में बैठा राहू जातक को धनी, दीर्घायु, साहसी, प्रसिद्ध,विदेशियों से लाभ कराने वाला तथा शत्रुहन्ता किन्तु कमर दर्द का रोगी भी बनाता
है। ऐसा जातक प्रायः चौपाए पशु पालकर धनी बनता है। नीच व्यवसाय का इच्छुक होता है। मामा की संतान के लिए अशुभ तथा दाद, मिरगी, नजर लगना या प्रेतव्याधि से पीड़ित हो सकता है। ऐसे जातक को नखविष की पीड़ा भी सम्भावित होती है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक शत्रुओं के लिए साक्षात् काल होता है, किन्तु उसकी बाल्यावस्था कष्ट में बीतती है। पाराशरी मत के साथ लाल किताब का मत साम्यता रखता है। लाल किताब छठे राहू को ‘मुसीबतों की रस्सी काटने
वाला चूहा’ कहकर भी पुकारती है। ऐसा जातक दिमागदार व चतुर होता है। राहू अशुभ हो तो जातक के ससुराल पक्ष तथा मामा-मौसी आदि को प्रभावित करता है। जिसका राहू छठे भाव में हो उसे अपने भाई के साथ मार-पीट नहीं करनी
चाहिए अन्यथा जातक को राहू के फल अशुभ प्राप्त होने लगते हैं। ऐसा लाल किताब का मत है।
छठा राहू यदि स्त्री राशि में हो तो जातक को प्रायः अधिक शुभ रहता है। ऐसे जातक को पहलवानी में सफलता मिलना सम्भावित होता है तथा शरीर भी निरोगी
होता है। ऐसे जातक की स्त्री पतिव्रता होती है। पर जातक की नौकरी व पत्नी के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में यह राहू शुभ नहीं होता। आकस्मिक रोगों या पिशाच पीड़ा से जातक की पत्नी की मृत्यु भी हो सकती है।
छठा राहू जातक को कार्यक्षेत्र में आलसी या अस्थिर बना सकता है। दशमेश भी पीड़ित हो तो व्यवसाय या आजीविका में अड़चन व पिता के लिए अशुभ फल
दे सकता है। जातक की प्रायः कुटुम्ब से नहीं बनती।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

सप्तम भाव- यदि लग्नकुंडली के सातवें भाव में राहू हो तो स्त्री और पुरुष दोनों जातकों के लिए ही बहुत अशुभ होता है। स्त्री जातकों में सातवां राहू गर्भ, मूत्र या गुप्तांग सम्बन्धी विकार देता है तथा पति से तलाक की स्थिति बनाता है।
वैवाहिक जीवन को कलहकारी बनाता है। तलाक न भी हो तो वियोग अवश्य होता है।
पुरुष जातकों को सातवां राहू व्यापार में हानि, धन-दौलत की बर्बादी, पत्नी की मृत्यु/वियोग (प्राय: विधुर होना पड़ता है), अनैतिक सम्बन्ध, अनैतिक कार्य,
लालच, आवारापन, एक से अधिक विवाह (यदि विवाह 21 वर्ष की आयु में ही,जो प्रायः कम सम्भव होता हो तो विवाहोपरांत ससुराल पक्ष वाले बर्बाद हो जाते
हैं)। आदि दुष्परिणाम देता है। जातक पैसा होने पर भी परेशान ही रहता है
लाल किताब के अनुसार सातवां राहू पूर्व जन्म के दुष्कर्मों का परिणाम होता है। ऐसे जातक का विवाह नहीं होता (अड़चनें आती हैं, विवाह नहीं होता या विलम्ब से होता है), होता है तो पति-पत्नी में प्रेम नहीं रहता, कलेश होता है।
अन्ततः तलाक या वियोग होता है। प्रायः सातवां राहू अन्तर्जातीय विवाह कराता है। विवाह में देर होती है, पत्नी दूसरे धर्म की (प्रायः अपने से नीची जाति की) या आयु में बड़ी होती है। अथवा पुनर्भू होती है। सातवां राहू विधवा, परित्यक्ता या की स्त्रियों से अवैध सम्बन्ध बनवाता है। ऐसा जातक पत्नी को मात्र का माध्यम ही समझता है तथा वह प्रायः नीच रति में सुख मानता है।वासनापूर्ति
यदि सातवां राहू स्त्री राशि में हो तो अपेक्षाकृत शुभ होता है। बाकी दिक्कतें तो बनी रहती हैं (कम या ज्यादा), किन्तु जातक का विवाह शीघ्र हो सकता है।
तथा विवाह के बाद पत्नी के साथ सामंजस्य भी बना रहता है (वियोग तो सम्भव होता है किन्तु तलाक का भय कम हो जाता है)।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

अष्टम भाव – लग्नकुंडली के आठवें भाव में राहू हो तो जातक क्रोधी,और बड़बोला होता है। उसको गुप्तरोग सम्भावित होते हैं। भाग्य की स्थिति कामुक
डांवाडोल होती है। यदि अष्टम राहू अशुभ हो तो जातक को बुढ़ापे तक भी सुख नहीं मिलता। ऐसा जातक यदि बेईमानी से धन कमाए तो उसके धन में 8 गुना कमी आ जाती है। किन्तु यदि कुंडली के बारहवें भाव में मंगल हो तो आठवां राहू
अशुभ नहीं होता। ऐसा लाल किताब का मत है।
लाल किताब के अनुसार पुरुष राशि का आठवां राहू जातक के दाम्पत्य जीवन को नरक तुल्य बनाता है। पत्नी क्लेश करने वाली व संदिग्ध चरित्र की होती है। ऐसा जातक नैतिक/अनैतिक का विचार न कर धनोपार्जन की धुन में रहता
है। राजकीय नौकरी हो तो रिश्वत अवश्य लेता है (यद्यपि पुरुष राशि में आठवें राहू वाला जातक यदि रिश्वत लेता है तो पकड़ा जाता है तथा दण्ड भुगतता है)। ऐसे जातक की मौत बेहोशी में होती है।
स्त्री राशि में राहू आठवें घर में हो तो फल विपरीत हो जाते हैं। पत्नी अच्छी मिलती है किन्तु जीवन के अन्त में जातक विधुर हो जाता है। मृत्यु का उसे पूर्वाभास हो जाता है। मरते समय चेतना बनी रहती है। जातक प्रायः स्वतंत्र व्यवसाय
करता है। यदि नौकरी में हो तो रिश्वत जरूर लेता है किन्तु पकड़ा नहीं जाता।
आठवां राहू जातक को मांस-मदिरा सेवी, खाद्यादि में अन्तर न करने वाला, गाली-गलौच करने वाला या कटुभाषी तथा गुदा रोगी भी बनाता है। प्रायः बवासीर
से पीड़ा होती है। अपने कुटुम्ब से ऐसे जातक की नहीं बनती। यदि सूर्य दुर्बल या पापाक्रांत हो तथा द्वितीयेश भी निर्बल हो तो नेत्र रोग या नेत्र विकार सम्भव होता
है (विशेष कर बायां नेत्र) ।
स्त्री जातक की कुंडली में आठवें भाव में बैठा हुआ राहू जातक को वैधव्य योग प्रदान करता है। यदि सप्तमेश, सप्तम भाव तथा गुरु दुर्बल या पाप प्रभाव में हो
तो जातक जरूर विधवा हो जाती है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

नवम भाव – लग्नकुंडली के नवम भाव में राहू बैठा हो तो जातक का भाग्योदय प्रायः 40 वर्षों के बाद (42वें साल में) ही होता है। ऐसा जातक,जालसाज, अविश्वस्त, धोखेबाज, ढोंगी, पाखंडी (धार्मिक आचरण करे तो भी दिखावे के लिए करे) तथा तीर्थ यात्राएं करने वाला होता है (यद्यपि भक्तिभाव से
नहीं करता)। ऐसे जातक को अक्सर जन्मस्थान से दूर जाना पड़ता है। जातक के भाइयों व सन्तान के विषय में भी नौवां राहू शुभ नहीं होता। ऐसा जातक धर्म के
लिए घातक होता है। ईमानदार तो बिल्कुल ही नहीं होता। लेकिन पागलों का अच्छा डॉक्टर हो सकता है। अशुभ प्रभाव में हो तो संतान पैदा नहीं होती या मरी
हुई पैदा होती है या होते ही मर जाती है।
लाल किताब के अनुसार नौवां राहू हो तो जातक को अपने खून के रिश्तेदारों से मुकदमेबाजी करना संतान के लिए शुभ नहीं होता। नौवां राहू जातक में विदेश
यात्रा की अदम्य इच्छा पैदा करता है, जो कम ही पूर्ण होती है। ऐसे जातक के भाई प्रायः नहीं होते, या मर जाते हैं। धन हानि होती है। पत्नी से विशेष मोह रहता है
अतः पत्नी के कारण मां-बाप आदि बुजुर्गों का निरादर करता है। बेईमान व अधर्मी होता है।
वायुराशि का राहू हो तो जातक को या तो विवाह की इच्छा ही नहीं होती शुक्र व मंगल की स्थिति विचार कर निर्णय ले सकते हैं) या इतनी उतावली करता है कि जाति, वर्ण तथा आयु का भी ध्यान नहीं रखता। स्त्री पर अपना इतना
हक समझता है कि उसका अपने भाई या पुत्र के प्रति प्रेम भी बर्दाश्त नहीं करता है। अग्निराशि का राहू जातक को व्यवहारकुशल, दूसरों का मान करने वाला
बनाता है। पर पुत्र सन्तान की ओर से चिंता रहती है। प्रायः पुत्र पाने के लिए दूसरा विवाह करता है। स्त्री राशि का राहू सन्तान अधिक देता है, पर उनमें जीवित प्रायः
कम ही रहती हैं। ऐसे जातक की प्रथम सन्तान प्रायः कन्या होती है। जातक दीर्घायु होता है। परन्तु बहनों के लिए अशुभ रहता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -10

दशम भाव – राहू जब लग्नकुंडली के दसवें भाव में हो तो जातक को राजनीति में विशेष रुचि प्रदान करता है। ऐसा जातक कुछ आलसी, वाचाल (बहुत
बोलने वाला), मूड़ी (अनियमितता से चलने वाला), उच्छृंखल, संतान से दुखी तथा धर्म के मामले में कुछ वहमी-सा होता है। यदि अन्य शुभ योग हों तो जातक राजनीति में प्रवेश कर निश्चित रूप से विधान सभा/संसद का सदस्य बनता है।
अनेक नेताओं की कुंडलियों में दशमस्थ राहू पाया गया है। (पाठकों की सुविधा, विश्वास व ज्ञान वृद्धि के लिए कुछ नेताओं की कुंडलियां भी पुस्तक में दी गई हैं।
पाठक कन्फर्म कर सकते हैं)। दसवां राहू यद्यपि जातक की माता के लिए कष्टकारी होता है। (विशेष स्थितियों में पिता का सुख भी अल्प कर देता है)।
अशुभ राहू हो तो जातक की माता, धन तथा कार्यक्षेत्र पर विशेष खराब प्रभाव डालता है।
लाल किताब के अनुसार भी दसवां राहू राजनीति का कारक होने से उस ओर जातक की रुचि बनाता है। यदि शुभ योगों के अभाव में जातक नेता न भी बन सके तो भी राजनीतिज्ञ तो होता ही है तथा राजनीतिज्ञों के निकट सम्पर्क में रहता
है। (लग्न, लग्नेश, दशम, दशमेश-चारों यदि राह से प्रभावित हों तो व्यक्ति-प्रतिशत राजनेता होता है) ऐसे जातक को पिता का सुख अल्प होता है तथावात रोगों की तीव्र सम्भावना होती है।
शत-मीन राशि का दशमस्थ राहू जातक को अति कामुक, परस्त्री भोगी बनाता है।
पुरुष राशि का राहू अभिमानी, बातूनी, अलग रहने वाला तथा समाज में अविश्वसनीय है। स्त्री राशि का राहू हो तो पूर्वजों की सम्पत्ति जातक को नहीं मिलती, मिलती है तो जातक नष्ट कर देता है। पूर्वायु में कष्ट भोगने के बाद प्रगति होती है।
मध्यायु में धनपुत्र आदि का सुख प्राप्त हो जाता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -11

एकादश भाव-लग्नकुंडली के ग्यारहवें भाव में राहू हो तो जातक अल्प सन्तान वाला, विदेश से धन लाभ की सम्भावनाओं से युक्त, दीर्घायु, परिश्रमी
किन्तु अवैध/अनैतिक तरीके से धन कमाने वाला होता है। यहां का राहू अशुभ हो तो जातक के पिता/दादा पर बुरा प्रभाव डालता है (स्त्री जातकों में अशुभ हो तो
ससुर पर प्रभाव डालता है)। जातक लम्बे समय तक उनके साथ नहीं रह पाता।
लाल किताब के अनुसार ग्यारहवां राहू संतान के लिए अशुभ होता है।भाइयों तथा गृहस्थ के सुख में भी अड़चन डालता है। पुरुष राशि का राहु जातक को नीच संगति वाला, चतुराई से दूसरों का धन हरने वाला (ठग), राज्य कर्मचारी
हो तो रिश्वतखोर बनाता है। ऐसे जातक को लाभ के अनेक अवसर मिलते हैं जो प्रायः अनैतिक होते हैं। ऐसा जातक लोभी, यशस्वी और अग्रणीय बनाता है। जुए,
लॉटरी, सट्टे का व्यसन होता है। किन्तु सन्तान में बाधा रहती है। या तो होती नहीं या गर्भस्राव हो जाता है। हो जाती है तो कम आयु में मर जाती है। (शुभ दृष्टियों
के प्रभाव से बच भी जाए तो बड़े होकर जातक को अपमानित करती है।) यानी सन्तान से सुखी नहीं मिलता। जातक का धन जुए आदि अनैतिक कामों में ही नष्ट होता रहता है। स्त्री राशि का राहू हो तो जुए, सट्टे आदि से भी लाभ करा देता है।
स्त्री राशि में राहू हो तो जातक के मित्र अच्छे होते हैं। तांत्रिकों, ज्योतिषियों आदि से सम्बन्ध होते हैं। जुए, लॉटरी आदि से धन संचय होता है, किन्तु कन्याएं अधिक होती हैं। अतः प्रायः दहेज में अधिकांश धन चला जाता है। ग्यारहवां राहू
कन्धे/भुजा, कण्ठ, हृदय, उदर तथा गुप्तांग सम्बन्धी रोग देता है। प्रायः स्मगलरों, तस्करों, ठगों, जालसाजों, घोटाले करने वालों तथा 420 की कुंडलियों में राहू
ग्यारहवां ही होता है। भ्रष्ट नेताओं में भी यह मिल सकता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -12

द्वादश भाव-राहू यदि बारहवें भाव में लग्नकुंडली में हो तो जातक पतित, चरित्रहीन, अनैतिक सम्बन्धों वाला मूर्ख/जड़मति तथा कामुक होता है।ऐसा जातक प्रायः नीचरति या मुख मैथुन में रुचि रखता है। ऐसा जातक कल्पनाजीवी/शेखचिल्ली स्वभाव का हो सकता है। यदि राहू शुभ प्रभाव में हो तो
जातक को रात को नींद अच्छी आती है और उसकी ससुराल प्रायः पैसे वाली होती है। राहू अशुभ हो तो रातों की नींद हराम होती है। भारी परिश्रम के बाद खाना
नसीब होता है। उम्मीदों के सहारे जीवन कटता है। लाल किताब के मत से कुंडली में बुध ग्रह जिस स्थिति में हो तदानुसार ही राहू बारहवें घर में फल देता है।
पुरुष राशि का बारहवां राहू नेत्र रोग (फूला/जाला/मोतियाबिन्द/दृष्टिमंदता आदि), पैरों में चोट लगने से पीड़ा आदि समस्याएं देता है। जातक बकवादी, दुष्टों
की संगति में पैसा बर्बाद करने वाला तथा व्यभिचारी होता है। शय्या सुख अल्प तथा तलाक भी सम्भव होता है।
स्त्री राशि का राहू अपेक्षाकृत शुभ फल देता है। फिर भी जातक का पुनर्विवाह सम्भव होता है। जन्मभूमि से उसे सफलता नहीं मिलती, विदेशवास करना पड़ता
है। अच्छा कमाता है लेकिन अनाप-शनाप खर्च करता है। अध्यात्म में रुचि फिर भी बनी रहती है। दाम्पत्य सफल नहीं होता ।

विशेष (अपनी बात )-राहू भ्रम का कारक है। भ्रम ही अज्ञान/माया है।
अतः राहू मोह का भी कारक होता है (बुद्धि भ्रमित/मोहित करता है)। बारहवां केतु ज्योतिष शास्त्र में मोक्ष का कारक माना जाता है (केतु के मोक्ष के कारक होने
के सम्बन्ध में पहले पुस्तक के प्रारम्भ में केतु के परिचय में चर्चा हो चुकी है)।
अतः उससे एकदम विपरीत ग्रहण के कारक राहू को बारहवें भाव में बन्धन या संसार में पुनः आगमन का कारक/प्रतीक माना जाना चाहिए (अभी विचाराधीन तथ्य है)

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.