
House - 1
प्रथम भाव – प्रथम भाव में सूर्य हो तो जातक सम्मान के प्रति सचेत, तुनकमिजाज/अधीर, संवेदनशील या भावुक परन्तु क्रोधी/शीघ्र क्रोधित हो जाने वाला, वायु रोगी, विदेश में रहने का इच्छुक (यदि अन्य शुभ लक्षण कुंडली में हो तो विदेश जाने में सफल), इकहरे शरीर वाला, ऊंचे मस्तक वाला, प्रायः तीखी या तनी हुई. (उन्नत) नाक वाला, अस्थि प्रधान शारीरिक गठन वाला, साहसी, न्यायप्रिय, अपनी बात ऊंची रखने वाला, राजा के समान जीवन जीने वाला, भेदभाव न करने वाला तथा सिर व शरीर पर कंम बालों वाला होता है। ऐसे जातक के पास धन तो होता है परन्तु अस्थिर रहता है। यदि सूर्य की स्थिति शुभ हो तो सरकार की ओर से लाभ मिलता है। ऐसे जातक को चाहिए कि दूसरों से काम लेते समय नम्र व्यवहार करे। दिमाग की गरमी (गुस्से) पर संयम करे। अपनी बात कट जाए तो चिड़चिड़ा न हो जाए। प्रथम भाव में सूर्य होने के साथ यदि सातवां भाव खाली हो तो जातक का भाग्योदय विवाह के बाद होता है। यदि सूर्य शुक्र के साथ अशुभ योग करता है तो जातक के पिता की मृत्यु जातक की छोटी उम्र में ही हो जाने की पूर्ण सम्भावना होती है। ऐसा लाल किताब का मत है। (क्योंकि सूर्य पिता का कारक है और शुक्र सूर्य का शत्रु है।)
विशेष-सूर्य की अन्तर्दशा में सूर्य 6 मूलांक (जिनका योग 6 आता हो जैसे -42, 15, 33, 60, 6, 24 आदि) वाले वर्षों में जातक के दसवें तथा सातवेंघर को डिस्टर्ब करेगा (विशेषकर दसवें को)। ऐसे में जातक का स्थानांतरण,
व्यवसाय परिवर्तन, प्रमोशन आदि हो सकता है। परन्तु पत्नी के साथ तनातनी की स्थिति रहेगी।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -2
द्वितीय भाव – यदि लग्नकुंडली में सूर्य दूसरे भाव में हो तो जातक धनाढ्य होता है, परन्तु पैतृक या कौटुम्बिक धन से, अपने परिश्रम से नहीं। भाग्यवान तथा शाही ठाठ-बाट से जीवन जीने वाला होता है। सरकार की ओर से नुकसान की सम्भावना रहती है। जातक अभद्र वाणी वाला तथा स्वार्थी होता है। उसका परिवार उससे प्रसन्न नहीं रहता। (शुभ स्थिति हो तो जातक दूसरों का हमदर्द व उनको जरूरत पड़ने पर सहायता देने वाला होता है और किसी पर आश्रित नहीं रहता।)
जातक को नेत्र रोग, मुख रोग, दांतों के रोगों की सम्भावना रहती है। वह दूसरों पर नहीं, स्वयं पर खर्च करता है। लाल किताब के अनुसार दूसरे घर में सूर्य हो तो जातक को दूसरों से दान आदि नहीं लेना चाहिए। शनि/धनेश (द्वितीयेश) वक्री
होकर – 2, 6, 8, 12 या 3 भाव में हो तो लाख प्रयासों के बाद भी जातक दरिद्र रहता है। शरीर में गर्मी सदा रहती है, हाथ-पैरों से पसीना आता है, दृष्टि कमजोर होती है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -3
तृतय भाव- तीसरे भाव में सूर्य हो तो जातक अदम्य साहसी और वीर होता है। उसका आत्मबल बढ़ा रहता है। सरकार से सम्मानित व प्रसिद्ध होता है । संघर्ष करने वाला (जुझारू), धनवान होता है। काव्य में रुचि सम्भव होती है। परन्तु उसको अपने रिश्तेदारों व भाइयों से खुशी व सम्मान प्राप्त नहीं होता। न ही रिश्तेदारों को उससे खुशी मिलती है। ऐसे व्यक्ति के प्रायः बड़ा भाई नहीं होता । होता है तो मर जाता है। अन्य शुभ योगों से जीवित रह जाए तो जातक की उससे पटती नहीं है, वैर-विरोध रहता है। ऐसा जातक SELF MADE या स्वयं कमाकर खाने वाला होता है। परन्तु यदि अन्य कारणों से जातक अपना चाल-चलन बिगाड़ ले तो सूर्य के शुभत्व में कमी आ जाती है। जिसका प्रभाव आर्थिक रूप से व अन्य सम्बन्धों में पड़ता है। ऐसा लाल किताब का मत है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -4
चतुर्थ भाव – चौथे भाव में सूर्य हो तो जातक का व्यक्तित्व आकर्षक होता है। वह धनी, पराविद्या का जानकार तथा प्राय: समुद्री यात्राओं से अपार धन अर्जित करने वाला होता है। धनी होते हुए भी निजी वाहन का सुख नहीं होता, रिश्तेदारों से अप्रसन्न व दुखी रहता है। ऐसा जातक निर्दयी तथा कुछ कंजूस किस्म का होता है। (वह धन बच्चों के लिए जोड़कर जाता है, स्वयं अपने ऊपर खर्च नहीं करता।) प्रायः माता-पिता की सेवा का मौका उसे कम ही मिलता है। लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक को अंधों को भोजन कराने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। यदि इस भाव में वृष राशि हो तो बहुपत्नी योग या अन्य स्त्रियों से शारीरिक सम्बन्ध सम्भावित होते हैं। वृश्चिक या कुम्भ राशि हो तो हृदयशूल होता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -5
पंचम भाव – लग्न कुंडली के पांचवें भाव में सूर्य हो तो जातक चरित्रवान और मेधावी होता है। परन्तु प्रायः उदर रोगी होता है। सन्तान होने से कठिनाई आती है। हृदय की सम्भावना (यदि पाप प्रभाव हो तो) होती है। जातक अपने परिवार की उन्नति करने वाला और भरे-पूरे परिवार वाला होता है। पुत्र जन्म से ऐसे जातक का भाग्य और चमकता है। लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक अपनी संतान पर जो धन व्यय करता है, उसके शुभ फल प्राप्त होते हैं। ऐसे जातक की पत्नी को गर्भपात या संतति अवरोध अवश्य होता है। सन्तान कम होती है तथा… दुर्बल व रोगी होती है या शीघ्र नष्ट हो जाती है। प्रायः ऐसे जातक के कन्याएं अधिक होती हैं। (यदि गुरु की दृष्टि पांचवें भाव पर हो तो पुत्र प्राप्त हो जाता है) अग्नितत्त्व की राशि हो तो सन्तानाभाव या संतान से सुख का अभाव रहता है। तत्त्व राशि हो तो जातक के दो विवाह सम्भव होते हैं। स्वराशि में हो तथा पाप प्रभाव में हो तो उदररोगी और हृदय रोगी बनाकर मृत्यु भय देता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -6
षष्ठ भाव – छठे भाव में सूर्य लग्न कुंडली में हो तो जातक शत्रुजित्, अपने सम्मान के लिए चिंतित, कठोर हृदय, स्वार्थी, धन के सम्बन्ध में लापरवाह तथा अपने भाग्य से संतुष्ट रहने वाला होता है। ऐसे जातक को सरकार की ओर से दण्ड (जुर्माना आदि) सम्भावित होता है। जीवनसाथी के साथ उसकी पटती नहीं है। (विशेषकर तब जब सूर्य छठे घर में व शनि बारहवें घर में स्थित हो-तब पत्नी . के लिए और भी अशुभ फल प्राप्त होते हैं।) लाल किताब के अनुसार यदि छठे घर में सूर्य हो और दूसरा भाव खाली हो तो जातक के पिता के लिए अशुभ होता है। अशुभ सूर्य का प्रभाव जातक की संतान पर भी पड़ सकता है-इसके लिए बन्दरों को गुड़ खिलाना लाभकारी होता है। सूर्य अष्टमेश होकर छठे भाव में हो तो राज्यपक्ष से वैर रहता है।
ऐसा जातक यंत्र तंत्र मंत्र में रुचि लेता है। शत्रु अधिक होते हैं (किन्तु शत्रुहंता होता है)। यदि सूर्य पाप प्रभाव में हो तो जातक लम्बे रोग से ग्रस्त रहता है। कन्या या मीन राशि में छठे घर का सूर्य हो तो क्षय रोग की सम्भावना बनती है। यदि वृष, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि में हो तो दमा, ब्रोंकाइटिस, डिफ्थीरिया आदि सम्भव होते हैं। पुरुष राशि हो तो युवावस्था में ही प्रमेह का रोग सम्भव होता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -7
सप्तम भाव— सातवें भाव में सूर्य हो तो जातक सदा अप्रसन्न रहने वाला, कठोर हृदय व स्वार्थी होता है। प्रायः जीवनसाथी (पत्नी) की मृत्यु का कारण बनता है। अपने सम्मान को बनाए रखने के लिए कुछ भी कर सकता है। सरकार की ओर से दण्ड सम्भावित होता है तथा जीवनसाथी से वियोग सम्भावित होता है। प्रायः पत्नी की मृत्यु शीघ्र होकर जातक विधुर हो सकता है। (यदि गुरु आदि शुभ ग्रहों से सातवां भाव दृष्ट न हो तो) ।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक 34 वर्ष की आयु तक अशुभ समय भोगता है। जीवन में डरा-डरा रहता है तथा तपेदिक जैसे रोगों से ग्रस्त हो सकता है। यदि सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो जातक बहुत अधिक क्रोधी व स्वार्थी होता है।
वह स्वयं तो कलपता किलसता रहता ही है, दूसरों को भी किलसाता है। ऐसे जातक की मृत्यु उसके घर पर ही होती है, भले ही वह रोजगार के लिए बाहर रहता हो। जातक का विवाह विलम्ब से होता है। दाम्पत्य का पूर्वार्ध कलहपूर्ण होता है। (खासकर तब जब सूर्य अग्नि राशि में हो, विलम्ब से विवाह या दो विवाह का योग बनता है।) पुरुष राशि में सूर्य हो तो जातक संतान कम होती है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -8
अष्टम भाव – आठवें भाव का सूर्य जातक को तुनकमिजाज (शीघ्र क्रोधित हो जाने वाला/चिड़चिड़ा) बनाता है। जातक धनवान तो होता है परन्तु अधीर व स्थूल बुद्धि होता है। यदि सूर्य षष्ठेश होकर अष्टमस्थ है तो जातक न्यायप्रिय किन्तु
• हिंसक व नेत्रविकारी होता है। यदि आठवां सूर्य स्वराशि या उच्च का हो तो असावधानी से जातक की मृत्यु की सम्भावना भी बनती है। प्रायः ऐसे जातक के पिता का मृत्यु जल्दी हो जाती है। यदि किसी शुभ योग से बचाव न होता हो तो ।
( क्योंकि आठवां भाव नौवें से बारहवां है यानी LOSSES का है और सूर्य तथा नौवां भाव पिता का कारक होता है।) के
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक एक तपस्वी राजा की भांति होता है। ऐसा जातक यदि दुश्चरित्र हो जाए तो उसे और उसके उत्तराधिकारियों को भी अशुभ फल भोगने पड़ते हैं। ऐसा जातक यदि अपने भाई-बहनों या खून सम्बन्धियों का बुरा सोचे या उनके साथ बुरा करे तो परिणाम स्वयं जातक को बुरा भोगना पड़ता है। यदि वृश्चिक, मकर, कुम्भ या तुला राशि का सूर्य आठवें घर में हो तो जातक लम्बे रोग भोगकर मरता है। पुरुष राशि का सूर्य हो तो दृष्टिमंद, गुप्तरोग व सन्तान सुख अल्प रहता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -9
नवम भाव- लग्नकुंडली में सूर्य नौवें भाव में हो तो जातक चरित्रवान, व्यवहारकुशल, साहसी, वाहनसुखी (भले ही अपना वाहन न हो) तथा बहुत से सेवकों वाला होता है। ऐसा जातक योगी, नेता या ज्योतिषी भी हो सकता है। परन्तु अपने पिता के लिए जातक विशेष कष्टकारी होता है। जातक प्रायः दीर्घायु होता है। भाइयों से संतप्त रहता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक अपने खानदान के लिए अपना सब कुछ खर्च कर देता है और बदले में कोई आशा नहीं रखता। ऐसे जातक के जन्म के बाद परिवार में खुशहाली आ जाती है। उसके जन्म से पूर्व प्रायः परिवार बदहाल होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो जातक का भाग्य अच्छा होता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -10
दशम भाव – सूर्य यदि दसवें भाव में हो तो जातक सम्मानित, धनाढ्य, कीर्तिवान, प्रशासनिक गुणों से युक्त तथा यशस्वी होता है। सरकार से बार-बार सम्मान प्राप्त करता है। उच्च पद (मंत्री आदि) प्राप्त करता है। बुध भी अच्छी स्थिति में हो तो सफल तथा उच्च व्यापारी बन सकता है। स्वास्थ्य उत्तम तथासमाज में सम्मान प्राप्त करता है। यद्यपि स्वभाव से कुछ वहमी भी हो सकता है। जातक के पिता के सुख के लिए दसवां सूर्य बाधक होता है। प्रायः जातक पिता के साथ रहकर प्रगति नहीं कर पाता। या उसे पिता से दूर होना पड़ सकता है।लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक को अपनी ससुराल में रहना या राहू से सम्बन्धित काम करना और अपनी कमियों का स्वयं प्रचार करना नुकसानदायक होता है। ऐसे जातक को सिर पर सफेद या शरबती रंग की पगड़ी या टोपी पहनना लाभकारी होता है। यूं तो दसवें भाव में सूर्य नीच राशि का हो तो भी सम्मानित पद
दिलाता है । परन्तु उच्च का सूर्य दसवें भाव में हो तो चक्रवर्ती की भांति पद व सम्मान दिलाता है। वायु राशियों में दशमस्थ सूर्य-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल या विधान/संसद सभा का सदस्य बनाता है। पृथ्वी राशियों में – I.A.S.
ऑफिसर जैसे उच्च पदों पर ले जाता है। जल राशियों में आबकारी व आयकर विभाग से लाभ प्राप्त करता है। अग्नि राशियों में पुलिस या सेना के उच्च पद पर ले जाता है। वृश्चिक राशि का दशमस्थ सूर्य चिकित्सा क्षेत्र में भेज सकता है (शनि तथा राहू की स्थिति भी विचारनी होगी) परन्तु जातक वृद्धावस्था में रोगी हो जाता है। यह दशम सूर्य का एक और दुष्परिणाम है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -11
एकादश भाव- लग्नकुंडली में ग्यारहवें भाव में सूर्य हो तो जातक शक्तिवान, धनवान, अल्प संततिवाला, योगी के समान किन्तु उदर रोगी व अभिमानी होता है। भले ही लालची हो परन्तु राजा के समान हैसियत व सम्मान वाला तथा धार्मिक होता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक ऐशपसंद होता है। मनमोहक नेत्रों वाला, गायन-वादन में रुचि लेने वाला तथा परोपकारी होता है। किन्तु वह स्त्रियों का रसिया होता है। (ऐसे जातक को शाकाहारी ही रहना चाहिए। यदि वह मांस मदिरा का सेवन करे तो उसे अशुभ फल भोगने पड़ते हैं।) सन्तान कष्ट या चिंता भी बनी रहती है। परन्तु शत्रुओं पर भारी पड़ता है। राज्यकृपा प्राप्त होने की प्रबल सम्भावना होती है। जैसा कि शास्त्रकार भी स्वीकारते हैं-
” खौ संसभेत्स्वंच लाभोपायते नृपद्वारतो राजमुद्राधिकारत् ।”
प्रतापानलेशत्रवः सम्पतन्ति श्रियोऽनेकदुःखादिभंगद्भवानाम् ॥
अर्थात् सूर्य एकादशस्थ हो तो जातक राजकृपा से धन कमाता है। राजा की मुद्राओं द्वारा नाना सम्पदा प्राप्त करता है। उसके प्रताप की अग्नि में शत्रु जल मरते हैं। पर संतानादि का कष्ट उसे रहता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -12
द्वादश भाव -सूर्य यदि बारहवें भाव में हो तो जातक आलसी तथा छरहरे शरीर वाला होता है। उसे मित्रों का अभाव होता है। बाएं नेत्र में रोग अवश्य हो जाता है। विदेश गमन से लाभ होता है। विदेश यात्रा सम्भव होती है। जीवन में सुखी होता है। अच्छी नींद लेता है। दूसरों की विपत्ति अपने सिर लेने की प्रवृत्ति होती है। गृहस्थ सुख नहीं होता (अल्प होता है)।
लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक का जीवनसाथी दुश्चरित्र होता है (निर्णय के लिए सप्तम भाव व सप्तमेश की स्थिति के नवमांश का विचार भी अवश्य करें)। गृहस्थ सुख नहीं मिलता। अग्नि राशि भी बारहवें भाव में हो तो जातक कृपण, अभिमानी, पिता से द्वेष करने वाला तथा नेत्र रोगी होता है। ऐसी स्थिति में निद्रानाश/विघ्न सम्भव होता है। यात्राओं में हानि सम्भावित होती है। ऐसे जातक को दस्तकारी या हाथ का काम करना अशुभ होता है तथा व्यापार करना शुभ रहता है।
यदि दशम नवम भाव सुदृढ़ न हो तथा दशमेश-नवमेश पाप प्रभाव में हों और द्वादश भाव पर गुरु की दृष्टि न हो तो बारहवें भाव का सूर्य जातक को पिता के सुख से वंचित कर सकता है। क्योंकि सूर्य पिता का कारक है तथा बारहवां भाव जातक के व्यय तथा हानि का भाव है। साथ ही सरकार की ओर से जुर्माना या दण्ड (आर्थिक) सम्भव होता है। क्योंकि सूर्य सरकार का भी प्रतिनिधित्व करता है और बारहवां भाव व्यय या हानि का ।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.