
House - 1
प्रथम भाव – मंगल यदि लग्न व प्रथम भाव में हो
तो जातक निर्दयी,
साहसी, शीघ्र क्रोधित हो जाने वाला, तुनकमिजाज, अप्रसन्न, निर्धन तथा महत्वाकांक्षी
होता है। ऐसे जातक के शरीर पर (विशेषकर मस्तक या चेहरे पर वृत्त (CUT) का
निशान रह जाता है। उसके साथ दुर्घटनाएं बार-बार घटती हैं तथा (यदि अन्य
योगों से कट न रहा हो तो) जातक मांगलीक दोष से युक्त होता है। जीवनसाथी के
भी इसका गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण अथवा सफल नहीं कहा जा सकता।
बाल्यकाल में उदर व दांतों के रोग सम्भव होते हैं ।
साथ
लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक के भाई अवश्य होते हैं। वह वीर,
हिम्मती, किन्तु क्रोधी होता है। जातक अपने भाइयों व ससुराल पक्ष के लिए शुभ
होता है। मंगल अशुभ स्थिति में हो तो जातक व उसका परिवार अत्यंत गरीबी में
दिन काटते हैं। ऐसा जातक पतित कार्यों से दूर रहे, यही उसके लिए शुभ होता है।
प्रथम भाव में मंगल यदि उच्च राशि या स्वराशि में हो तो शरीर पुष्ट व निरोग
होता है। जातक को यश तथा सरकार द्वारा सत्कार मिलता है। शत्रु राशि में हो और
पापदृष्ट हो या पापग्रह से युति हो तो नेत्र रोगी होता है। मिथुन या तुला राशि का मंगल हो तो जातक को मिलनसार बनाता है। सिंह राशि का हो तो देवयोग से धन
व उन्नति प्राप्त कराता है। किन्तु वृष, कन्या या मकर राशि का मंगल हो तो जातक
भोजन देने में भी कंजूस होता है (विशेषकर मकर में)। कर्क, वृश्चिक, कुम्भ या
मीन राशि का मंगल लग्नस्थ हो तो जातक को ‘पैसे का पीर’ बनाता है।
प्रायः लग्नस्थ मंगल वाला जातक कई व्यवसायों में रुचि लेता है, पर ढंग से
सफल एक में भी नहीं होता। यदि डॉक्टर बनने का योग हो तो ऐसा जातक सर्जन
बनता है, फिजीशियन नहीं।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -2
द्वितीय भाव – मंगल दूसरे भाव में हो तो जातक कठोर/कर्कश आवाज/वाणी
वाला, निर्धन, मंदबुद्धि, उठाईगीर, चोरी की प्रवृत्ति वाला तथा नेत्र रोगी होता है।
ऐसा जातक परिवार/कुटुम्ब में झगड़े का कारण बनता है (यदि शुभ योगों से धन
प्राप्त हो भी जाए तो जातक कंजूस बनकर न खुद खर्च करता है न किसी और को
करने देता है—ऐसा शास्त्रीय मत है)। ऐसे जातक को जमीन खरीदने-बेचने या कृषि से लाभ सम्भव होता है। दक्षिण भारतीय ज्योतिषी दूसरे भाव में मंगल वाले
जातक को भी मांगलीक मानते हैं।
लाल किताब के अनुसार दूसरे भाव का मंगल जातक को धर्म-कर्म में
विश्वास रखने वाला बनाता है। वह अपने भाइयों का पालन करता है। किन्तु
अशुभ प्रभाव में वह ‘ आस्तीन का सांप’ सिद्ध होता है। ऐसे जातक की मृत्यु
अचानक लड़ाई-झगड़े में होनी सम्भव होती है। वह बैंक बैलेंस होते हुए भी
मैले, पुराने वस्त्र पहनने वाला, पराए अन्न से यापन करने वाला (चोर, उठाईगीर,
दलाल, चन्दा खाने वाला, मांगकर खाने वाला आदि) कंजूस होता है । कर्कश
ध्वनि वाला होता है। शय्या सुख उसे अल्प ही मिलता है, विशेषकर पृथ्वी राशि
का मंगल हो तो किसी कारण से पति-पत्नी साथ नहीं रह पाते।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -3
तृतीय भाव – तृतीय भाव में मंगल हो तो जातक प्रसिद्ध, क्रोधी, साहसी,
पराक्रमी, धैर्यवान तथा कर्कश वाणी वाला होता है। वह यह कई कलाओं में
पारंगत हो सकता है, परन्तु छोटे-बड़े भाइयों के लिए घातक/मारक होता है। संघर्ष
क्षमता, आत्मबल तथा शक्ति से सम्पन्न होता है। योद्धा भी हो सकता है
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक शूरवीर, आत्मबली, भुजबल से
परिस्थितियों को अनुकूल बना लेने वाला, जीवन में अत्यधिक कठिनाइयों का
सामना करने वाला, बुद्धिमान किन्तु गुस्सैल होता है। भाइयों से उसके सम्बन्ध
अच्छे नहीं रहते, कोर्ट-कचहरी की नौबत आ जाती है। स्त्री राशि में जातक धूर्त
होता है। स्व या उच्च राशि में हो तो जीवन अस्थिर होता है। राहू के साथ अशुभ
योग हो रहा हो तो जातक वैश्यागामी हो जाता है (मकर राशि भी तीसरे भाव में हो.
तब नहीं)। तृतीयस्थ मंगल से जातक को गवाही या महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों पर
हस्ताक्षर के मामले में राजदण्ड का भय रहता है। ऐसे जातक को चालबाजी/धोखेबाजी
नहीं करनी चाहिए तथा उसके साथ धोखेबाजी न हो इस बारे में सतर्क रहना
चाहिए। वैसे ऐसा जातक यदि नम्र स्वभाव अपना ले तो उसके लिए शुभ होता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -4
चतुर्थ भाव – मंगल यदि चौथे भाव में हो तो जातक वाहनसुखी, संतानवान,
अप्रसन्नचित्त व जन्मस्थान से दूर रहने वाला होता है। चौथा मंगल जातक की माता
की आयु क्षीण करता है। परन्तु कृषि, खेती-बाड़ी या प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में
जातक को लाभ की सम्भावना बढ़ाता है। यदि अन्य योगों से कट न रहा हो तो
चौथा मंगल भी जातक को ‘मांगलीक दोष’ देता है (मांगलीक दोष के विषय में
आगे विस्तार से पढ़ेंगे) ।
मंगल स्वग्रही या उच्च राशि में हो तो उच्च स्तरीय वाहन का सुख, सुखमय
जीवन तथा संतान की ओर से दुख प्राप्त होता है। ऐसे जातक को द्विभार्या योग (दो
पत्नी) होता है। मेष, सिंह, धनु (अग्नि राशियां) में मंगल हो तो घर में आग लगने का भय होता है। मेष, कर्क, सिंह, मीन को छोड़कर अन्य राशियों में चौथा मंगल
हो तो जातक का अभ्युदय जन्मभूमि/जन्मस्थान से अलग/दूर स्थान पर होता है।
लाल किताब के अनुसार मंगल अशुभ प्रभाव में चौथे घर में हो तो जातक
झगड़ालू, स्वार्थी, दुराग्रही, साहसी तथा माता-पिता के सुख से हीन या माता-पिता
से वैमनस्य रखने वाला होता है। समाज में आदर नहीं पाता। सख्त व कटु भाषी,
अकडू होता है। किन्तु शुभ प्रभाव में चौथा मंगल जातक को दूसरों की शरारतों का
उचित उत्तर देने वाला, साफ व सच्चे दिल का, बड़े परिवार का पालन करने वाला
माता के प्रति अपार श्रद्धा वाला बनाता है (माता का स्वभाव अड़ियल हो तो शुभ
प्रभाव के बाद भी जातक का माता से मनोमालिन्य तो होता है परन्तु वैमनस्य
नहीं)। ऐसे जातक को पैतृक सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -5
पंचम भाव – पांचवें घर में मंगल हो तो जातक तुनकमिजाज (SHORT-
TEMPERED), धोखेबाज, बुरी आदतों वाला तथा आवेगी और रोगी (विशेषकर
उदर सम्बन्धी) होता है। जातक की सन्तान के लिए पांचवां मंगल अशुभ रहता है
(संतान कष्ट व अवरोधों से ही प्राप्त होती है)। मंगल बली हो तथा पंचमेश की
स्थिति सुदृढ़ हो तो जातक की पाचनशक्ति तीव्र रहती है।
लाल किताब के अनुसार पांचवें मंगल वाले जातक की पत्नी गर्भस्राव रोग
से पीड़ित रहती है। सन्तान के लिए पांचवां मंगल शुभ नहीं होता। मंगल निर्बल हो
तो जातक के पिता के भाग्य की हानि होती है। पुत्रों से दुख, पाप कर्मों में रुचि तथा
मांस-मदिरा का शौक रहता है। जातक साहसी, संघर्षपूर्ण जीवनवाला तथा पत्नी
से वैचारिक मतभेदों के कारण कलह झेलने वाला होता है। मंगल उच्च या पुरुष
राशि में हो तो संतान प्राप्ति में बाधा, पत्नी को योनि रोग या मासिक धर्म सम्बन्धी
रोग, धन की प्राप्ति अल्प किन्तु ख्याति के फल मिलते हैं। जातक कामुक एवं
विदेश में वास करने वाला होता है।
वैद्यों या डॉक्टरों को पांचवां मंगल शुभ माना गया है। शुभ ग्रहों से देखा
जाता हुआ बली एवं शुभ मंगल जातक को धनवान बनाता है। जैसे-जैसे आयु
बढ़ती है, जातक की अमीरी भी बढ़ती है। परन्तु ऐसा जातक यदि अपने पुश्तैनी मकान से लगातार बाहर रहे तो उसकी संतान के लिए शुभ नहीं होता। अशुभ
मंगल घर में अग्निकांड करा सकता है अथवा करंट लगने या ‘शॉर्टसर्किट’ की
दुर्घटनाएं घटा सकता है। ऐसे में जातक बेकार की यात्राएं बहुत करता है (स्त्री
जातकों में पांचवां मंगल यदि संतान दिलाता है तो वह सिजेरियन या ऑपरेशन से
होती है) ।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -6
षष्ठ भाव – छठे भाव में बैठा मंगल जातक को साहसी, शत्रुजित्, शक्तिशाली,
धैर्यवान, किन्तु ऋणी, चर्मरोगी, रक्तविकारी व गुप्त शत्रुओं वाला बनाता है। ऐसा जातक देशाटन करने वाला व घुमक्कड़ होता है, परन्तु उसे विषघात का भय रहता
है। जातक माता के पक्ष (ननिहाल/मामा/मौसी आदि) के लिए शुभ नहीं होता।
लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक को काफी मिन्नतें मांगने पर संतान प्राप्त
होती है। छठा मंगल शुभ हो तो जातक को साधु स्वभाव का या संन्यासी भी बना
देता है। अशुभ मंगल जातक को झगड़ालू और फसादी बनाता है। ऐसा जातक जब
अपनी सन्तान का जन्मोत्सव या जन्मदिन मना रहा होता है तब दुखद घटना घटनी
संभव होती है।
छठे भाव के मंगल से जातक के सामने शक्तिशाली शत्रु भी टिक नहीं पाता।
यकृत
उसकी जठराग्नि और कामवेग दोनों तीव्र होते हैं। चरराशि में मंगल हो तो
रोग व बालों के झड़ने की समस्या देता है। स्थिर राशि में हृदय रोग तथा द्विस्वभाव
राशि में क्षयरोग सम्भावित होता है। अग्नि राशि में हो तो शत्रु द्वारा शस्त्र, विष या
अग्निघात का भय होता है। मिथुन या कन्या राशि में कुष्ठ रोग या चर्मरोग सम्भावित
होता है। मंगल षर शुभ प्रभाव हो तो जातक कठिन संघर्षों से जूझकर कीर्ति प्राप्त
करता है। ऐसा जातक यदि अधिकारी हो और रिश्वत ले तो पकड़ा नहीं जाता।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -7
सप्तम भाव- सातवें भाव का मंगल जातक को मांगलीक दोष वाला बनाता
है (यदि अन्य योगों से यह दोष कट न रहा हो तो)। ऐसा जातक अपने जीवन
साथी से अप्रसन्न/असंतुष्ट, तुनकमिजाज, कठोर वाणी वाला, मक्कार, धूर्त, निर्धन व
ईर्ष्यालु होता है तथा अपने जीवनसाथी की मृत्यु का कारण बनता है। जातक की
पत्नी भी उग्र स्वभाव की तथा झगड़ालू होती है। दाम्पत्य कलहपूर्ण रहता है । प्राय:
यह कलह अलग होने की नौबत पैदा कर देता है। कार्य-व्यवसाय में भी प्रतिपक्षी
के साथ स्पर्धा बनी रहती है। यदि अग्निराशि भी हो तो जातक को प्रेस/छापाखाने
का धंधा लाभकारी होता है। परन्तु अग्निकांड का भय भी रहता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक प्रायः बीच की स्थिति में नहीं रहता।
या तो
बहुत अमीर होता है, या फिर बहुत गरीब। किन्तु ऐसे जातक की प्रबल
इच्छा जीवन में एक बार पूर्ण अवश्य होती है। यदि मंगल अशुभ हो तो जातक
मनहूस होता है। उसकी साली, बहन, बुआ आदि यदि उसके साथ रहें तो वे स्वयं
भी बर्बाद हो जाती है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -8
अष्टम भाव – आठवें भाव का मंगल भी जातक को मांगलीक दोषी बनाता
है (यदि अन्य योगों से यह दोष कट न रहा हो तो)। ऐसा जातक पतित (भ्रष्ट),
रोगी, चरित्रहीन, महासेवी/नशेडी, कठोरवांणी युक्त, नेत्ररोगी, चोर तथा निर्धन
होता है। यदि मंगल शुभ प्रभाव में हो तो जातक अपनी बात का पक्का होता है। जो
कहता है, वह करता है। परिश्रमी तथा शत्रुओं को दबा देने वाला, न्यायप्रिय होता
है। परन्तु मंगल अशुभ हो तो जातक के छोटा भाई नहीं होता। होता भी है तो सबके दुख का कारण बनता है, अशुभ मंगल के साथ शनि, सूर्य व चन्द्र भी हों तो जातक
अल्पायु होता है। किन्तु मंगल अकेला हो तो शीघ्र मरने नहीं देता
लाल किताब के अनुसार आठवां मंगल जातक को दरिद्र, रोगी व देह सुख
से न्यून बनाता है। विवाह के बाद परेशानियां और बढ़ जाती हैं। शुभ स्थान में बैठा
ग्रह भी कुछ विशेष लाभ नहीं दे पाता मित्र भी शत्रुवत् हो जाते हैं। नीच राशि का
मंगल हो तो रक्तपित्त सम्बन्धी रोग होते हैं। अग्नि तत्त्व राशि हो तो आग या गोली
द्वारा जातक की मृत्यु होती है। अथवा बिजली के झटके से मृत्य होती है। वायु
तत्त्व राशि का मंगल मनोविकृति/मस्तिष्क विकृति (वायुरोग) द्वारा मृत्यु होने की
सूचना देता है। मकर राशि का मंगल सन्तानाभाव देता है तथा जातक को पेटू व
अजीर्ण का रोगी बनाता है। ऐसा जातक यदि सरकारी नौकरी में हो तो खूब रिश्वत
लेता है। बवासीर का रोगी हो सकता है। कर्क, वृश्चिक तथा मीन (जल राशि) राशि
में हो तो जातक को जल में डूबकर मरने का भय होता है। वृष, कन्या और मकर
राशि में आठवां मंगल हो तो जातक के अशुभ प्रभाव स्वतः ही कम हो जाते हैं।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -9
नवम भाव – नौवें भाव में मंगल हो तो जातक अभिमानी, ईर्ष्यालु, पापी
तथा शीघ्र क्रोधित हो जाने वाला होता है। ऐसा जातक यद्यपि अच्छे पद पर पहुंचता
है, परन्तु पिता के लिए अशुभ तथा नास्तिक होता है। मेरे सुयोग्य आचार्य श्री मदन
मोहन कौशिक के अनुसार ऐसे जातक की अपने भाइयों से अनबन रहती है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक न्यायप्रिय तथा बड़े भाई की सेवा से
सुख प्राप्त करने वाला होता है। यदि मंगल अशुभ प्रभाव में हो तो जातक नास्तिक
व बदनाम होता है। ऐसे जातक के मां-बाप दुखी रहते हैं। यदि मकर या मीन राशि
का मंगल हो तो विशेष अशुभ होता है। ऐसा जातक कुकर्मी, नीच, झूठा, डींग
मारने वाला तथा गुरु पत्नी से भी व्यभिचार का इच्छुक होता है।
अग्नि या जल तत्त्व की राशियों में मंगल यद्यपि जातक को मिलनसार व
उदार बना देता है, परन्तु स्वार्थी वह फिर भी रहता है। नौवें भाव का मंगल जातक
को नई मान्यताएं स्थापित करने का प्रयास करने वाला बनाता है, ऐसा जातक
पुरानी रूढ़ियों का पोषक नहीं होता। स्त्री राशि में मंगल जातक की बहनों के लिए
तथा पुरुष राशि का मंगल जातक के भाइयों के लिए घातक/मारक होता है।
वृश्चिक राशि का मंगल दुष्ट व लालची बनाता है। ऐसा जातक अपने एक पैसे के
लिए दूसरे का लाखों का नुकसान करने से भी नहीं चूकता।
नौवां मंगल यदि कुंडली में शुक्र से बारहवें भाव में हो (शुक्र दसवें भाव में
हो) तो द्विभार्या योग भी बनाता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -10
दशम भाव – लग्न कुंडली के दसवें भाव में मंगल हो तो जातक धनवान,
प्रसिद्ध, सम्मानित, वाहन-सुखी तथा व्यापारकुशल होता है। परन्तु संतान अल्प होती है। दसवें भाव की स्थिति सुदृढ़ न हो तो नि:संतान भी हो सकता है। माता के लिए ऐसा जातक कष्टकारी होता है। शास्त्रकारों के अनुसार ऐसा जातक सरकार
द्वारा लाभ/धन पाता है, पर अभिमानी होता है।
लाल किताब के अनुसार यदि मंगल शुभ प्रभाव में हो तो जातक गरीब घर
में पैदा होकर भी घर को धनी व अमीर बनाता है। वह निःसन्तान कभी नहीं रहता,
गृहस्थ सुख भी उत्तम प्राप्त करता है। अशुभ प्रभाव का मंगल जातक को घर का
बैठा हो तो
सामान बेचकर निर्धन हो जाने को विवश करता है। मंगल के साथ गुरु
जातक को धन, पद तथा अधिकार प्राप्त होते हैं। पापग्रह के साथ हो तो विघ्न बाधाएं
जातक का पीछा नहीं छोड़तीं।
स्त्रीराशि में मंगल हो तो जातक अपने भुजबल व संघर्ष द्वारा उन्नति करता
है। पुरुष राशि में हो तो जातक को सहज ही उन्नति प्राप्त होती है। वृश्चिक राशि
का मंगल डॉक्टरी तथा वकालत के पेशे में लाभप्रद होता है। किन्तु नौकरी करने
वालों को अधिकारी से डांट पड़वाता रहता है। सामान्यतः दशमस्थ मंगल जातक
को व्यापारकुशल, स्वयं व्यापारी या व्यापारिक संस्था में उच्च पद पर पहुंचने वाला
बनाता है। लेकिन उसके एक पुत्र की मृत्यु होती है। स्वयं उसे भी अपने माता-
पिता से अलग/दूर होना पड़ता है। (माता-पिता की मृत्यु द्वारा/दत्तक पुत्र बनकर
अथवा अन्य कारणों से ।)

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -11
एकादश भाव— यदि मंगल ग्यारहवें भाव में हो तो जातक कठोर वाणी
वाला, दम्भी, तुनकमिजाज और धनी होता है (किन्तु प्रायः वह असामाजिक/अवैध
ढंग से धन प्राप्त करने वाला होता है)। प्रदर्शन/दिखावा करने वाला होता है।
(गरीब भी हो तो राजा की भांति पहनावे आदि से स्वयं को प्रदर्शित करेगा) ।
अशुभ मंगल हो तो जातक ऋणी होता है। पैतृक सम्पत्ति बेचकर खा जाता है (वैसे
तो पैतृक सम्पत्ति उसे कम ही मिलती है। मिलती है तो न के बराबर मिलती है)।
लाल किताब के अनुसार यदि ग्यारहवां मंगल पुरुष राशि में हो तो सन्तान
का अभाव देता है। ऐसे जातक को संतान नहीं होती। होती भी है तो होकर मर
जाती है। शुभ योगों के कारण न भी मरे तो बड़ी होकर झगड़े करती है। क्योंकि ऐसे
जातक को सन्तान से सुख नहीं होता। प्रायः उसकी पत्नी गर्भस्राव के रोग से ग्रस्त
रहती है। किन्तु स्त्री राशि का मंगल हो तो जातक को आज्ञाकारी पुत्र प्राप्त होते हैं
उनके द्वारा जातक को यश मिलता है। परन्तु ऐसा जातक सरकारी नौकरी में हो और
रिश्वत लेते पकड़ा जाता है। द्रव्य प्राप्ति के लिए वह अनैतिक हथकंडे भी अपनाता
है। ऐसा मंगल डॉक्टरी के पेशे में शुभ रहता है। तब जातक किसी रोग का विशेषज्ञ
या सर्जन बनकर धन व मान प्राप्त करता है। अग्नि राशि में मंगल हो तो जातक की
जुए, सट्टे, रेस, लॉटरी आदि में रुचि होती है और इनसे लाभ भी होता है

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.
House -12
द्वादश भाव – बारहवें भाव का मंगल जातक को मंगली दोष वाला बनाता
है (यदि अन्य योगों से यह दोष कट न रहा हो तो)। ऐसा जातक नेत्रविकारी,
चिड़चिड़ा / जल्दी गुस्सा हो जाने वाला, झगड़ालू, आवारागर्द, कुटिल तथा गुप्त
कार्य करने वाला होता है। गुप्त शत्रु का भय रहता है। जीवनसाथी के लिए बारहवां
मंगल घातक/मारक होता है। ऐसे जातक को राज्य दण्ड मिलना सम्भावित होता
है। चोर, लुटेरों से धनहानि सम्भव होती है। वह बहुभोजी, कामुक तथा स्त्री सुख
से न्यून होता है। विशेष स्थितियों (प्रभावों) में ऐसा जातक राजद्रोही, अपराधी,
अनैतिक कार्य करने वाला तथा हिंसक होता है। मंगल बलवान हो तो युवावस्था
प्रसिद्धि दिलाता है ।
लाल किताब के अनुसार बारहवां मंगल यदि शुभ स्थिति में हो तो जातक
गर्ममिजाज, स्वतंत्रता पसंद करने वाला/उच्छृंखल, गुरुजनों का आदर करने वाला
तथा सुखद नींद लेने वाला होता है। मंगल अशुभ हो तो मूर्खतापूर्ण कार्यों में
धननाश तथा भाई-बहनों से जातक के सम्बन्ध खराब कराता है। ऐसा जातक
शत्रुओं द्वारा पराजित होता है। शत्रु उस पर हावी रहते हैं। मंगल यदि अत्यधिक
पाप प्रभाव में हो तो भाई-बहनों के लिए अशुभ तथा जातक की संतान के लिए भी
अशुभ होता है (वंश क्षय सम्भव होता है। यानी कोई नाम लेवा नहीं बचता)। ऐसे जातक को विदेश में वास करना पड़ सकता है। जातक को उपदंश, प्रमेह, रक्तविकार,
अपच आदि रोग होते हैं। जातक व्यभिचारी होता है। धन का संग्रह नहीं कर पाता ।
ऐसा जातक किसी को उधार दे तो उधार डूबता है ।
शास्त्रकारों के अनुसार बारहवां मंगल जातक को दुर्व्यसनी, अतिलोभी,
अधर्मी व पापी भी बनाता है। उसे सिंह, सर्प या दुर्जनों द्वारा भय रहता है।
विशेष – मंगल के साथ यदि शुक्र की युति भी बारहवें भाव में हो रही हो
तो जातक कामोन्मादी होता है। ऐसा जातक सहवास के समय पाशविक आचरण
करता है तथा जीवनसाथी को दांत व नाखूनों द्वारा काटता-झंझोड़ता है। अशुभ
प्रभाव में हो तो जातक बलात्कारी होता है। वह रास्ते चलते किसी को भी
पकड़कर बलात्कार कर सकता है।

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

Lucky Direction
We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

Lucky Day
Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

Lucky Number
Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

Lucky Colour
“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.