House - 1

प्रथम भाव- यदि लग्न/प्रथम भाव में बुध हो तो जातक दीर्घायु, विद्वान,
गणितज्ञ, विनोदी, उदार, मिलनसार, धनी, कोमल-वाणीवाला, सुन्दर कांतिवाला,
प्रशासनिक योग्यता/प्रबन्धन योग्यता से युक्त तथा विपरीत लिंगियों में चर्चित/प्रसिद्ध
होता है। उसकी संतान भी प्रायः धर्मात्मा और ज्ञानी होती है। जातक राजा के तुल्य
हैसियत वाला भी हो सकता है। बुध शुभ हो तो जातक की पत्नी भी कुलीन व
अमीर घर से आती है। आजीविका व आय दोनों की दृष्टि से जातक की स्थिति
और बेहतर हो जाती है। ऐसी स्थिति में सूर्य जिस भाव में बैठा हो, उस भाव से
सम्बन्धित जातक का रिश्तेदार भी धनवान हो जाता है। (जैसे यदि सूर्य छठे घर में
है तो मामा या मौसी, तीसरे घर में है तो भाई या बहन आदि) ऐसा लाल किताब का मत है। बुध अशुभ हो तो जातक बदनाम व शरारती हो सकता है।
लाल किताब के अनुसार प्रथम भाव का बुध जातक को स्वर्णिम देह कांति
प्रदान करता है तथा लेखक, ज्योतिषी या प्रेस रिपोर्टर बनाता है। बुध यदि वृष,
कन्या, मकर राशि में हो तो वह जातक को व्यापारी/बड़ी व्यापारिक फर्म में नौकरी
करने वाला बनाता है। कर्क, वृश्चिक या मीन राशि का बुध जातक को बैंकिंग के
कार्य में ले जाता है। अथवा प्रूफरीडिंग या कम्पोजिंग के काम में ले जाता है। मेष
या सिंह राशि का बुध जातक को नकल करने की प्रवृत्ति देता है। किन्तु मकर,
कन्या तथा वृष राशि का बुध अनेक दुर्गुण भी देता है।
यदि शुक्र, मंगल तथा सप्तमेश की स्थिति सुदृढ़ न हो तो लग्नस्थ बुध जातक
की SEX POWER में कमी भी पैदा कर सकता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -2

द्वितीय भाव- लग्नकुंडली के दूसरे भाव में बुध हो तो जातक आकर्षक
व्यक्तित्व वाला, प्रसन्नचित्त, चतुर, साहसी, धनसंचयी, शुभकर्मा, श्रेठ वक्ता,
सफल वकील या सफल दूत होता है। वह विनम्र वाणी वाला होता है। उत्तेजित या
क्रुद्ध स्वर में कभी बात नहीं करता (यदि इस भाव में मंगल या सूर्य की युति, दृष्टि,
राशि आदि हो तो बात अलग है)। यदि बुध यहां बली व अकेला हो तो व्यक्ति
योगी या राजा होता है। ऐसा जातक ब्रह्मज्ञानी हो सकता है। यदि बुध अशुभ हो तो
जातक को पुत्र प्राप्ति कठिन/असम्भव हो जाती है। पुत्र हो भी तो जातक उससे दुखी रहता है। ऐसे जातक को जुआ, लॉटरी, सट्टा या डुप्लीकेट माल का व्यापार
नुकसानदायक होता है। अतः उसे इनसे बचना चाहिए।
लाल किताब के अनुसार शुभ बुध धन व बुद्धि दोनों प्रचुरता से देता है।
द्वितीयस्थ बुध जातक को वाचाल या बातूनी, बाहुबल से धनोपार्जन करने वाला
बनाता है। ऐसे जातक को आकस्मिक धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त होते हैं। लिपिक
या कमीशन एजेन्ट के रूप में ऐसा जातक अधिक सफल होता है। नीच राशि में
बुध पूर्ण विद्या नहीं होने देता। जातक अक्खड़ स्वभाव का होता है तथा उसे चर्म
रोग सम्भावित होते हैं। बुध यदि वक्री हो तो दरिद्र योग बनाता है। गुरु की दृष्टि या
युति दूसरे भाव के बुध के साथ हो तो जातक अच्छा गणितज्ञ होता है। शास्त्रों के अनुसार

धने बुद्धिमान बोधने बाहुतेजाः सभा संगतो भासते व्यास राव।
पृथूदारता कल्पवृक्षस्य तद्वद्द्बुधैर्भष्यते भौमतः पट पटीयम् ॥

अर्थात् द्वितीयस्थ बुध वाला जातक बुद्धिमान, पुरुषार्थी, पण्डितों/विद्वानों के
समाज/सभा में आदर पाने वाला तथा सर्वभोगों को भोगने वाला (सौभाग्य व
ऐश्वर्य सम्पन्न) होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -3

तृतीय भाव – लग्न कुंडली के तीसरे भाव में बुध हो तो जातक अपने कार्य
में चतुर, परिश्रमी, लेखक, सम्पादक, हस्तरेखाविद्, कवि, सन्तानवान, अल्प
भाई-बहनों वाला, आरामतलब, डरपोक, अस्थिर स्वभाव का, कुशल व्यापारी,
छोटी यात्राओं का शौकीन तथा अच्छे पड़ोसवाला होता है। परन्तु वह स्वयं अच्छा
पड़ोसी नहीं होता। आयु भी ठीक ही होती है।
लाल किताब के अनुसार तृतीयस्थ बुध वाला जातक अपने लिए लाभकारी
तथा औरों के लिए नुकसानदेय होता है। बुध अशुभ हो तो ताऊ, दादा, चाचा आदि
निकट सम्बन्धियों पर भी अशुभ प्रभाव डालता है। ऐसा जातक यदि बोलते समय
हकलाता/तुतलाता हो तो बुध का अशुभ प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है
(लेखक, कवि, ज्योतिषी, वक्ता आदि बनने के लिए तृतीय भाव तथा बुध की
सबलता आवश्यक मानी गई है)।
पुरुष राशि का बुध पूर्ण शिक्षा, सुन्दर लेख व गजब की स्मरण शक्ति प्रदान
करता है। नीच राशि का बुध जातक को कायर तथा अस्थिर बुद्धि वाला बनाता है
(यदि ऐसे बुध पर शनि की दृष्टि हो तब नहीं)। नीच का बुध यदि मंगल से शुभ
योग बनाए तो जातक भूगर्भशास्त्री होता है, किन्तु प्रवास में अधिक रहता है।
जबकि शनि से शुभ योग करता हो तो जातक अंतिम अवस्था में सब कुछ त्यागकर
मोक्ष मार्ग का अवलम्बन कर वैरागी हो जाता है। चिकित्सकों, लेखकों व प्रकाशकों
को तीसरा बुध विशेष लाभकारी होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -4

चतुर्थ भाव — चौथे भाव का बुध जातक को विद्वान, भाग्यवादी, वाहनसुखी
दानी, नीतिज्ञ, उदार व लेखक बनाता है। जातक संगीतप्रेमी किन्तु स्थूल शरीर व
आलसी होता है। उसका मित्र वर्ग उत्तम होता है तथा वह सब प्रकार के सुख प्राप्त
करता है। जातक उच्च पद प्राप्त करता है।
लाल किताब के अनुसार चौथे भाव में बुध ‘राजयोग’ बनाता है। जातक
स्वयं के लिए शुभ किन्तु माता के लिए अशुभ होता है। यदि बुध इस भाव में
अकेला हो तो हर प्रकार से जातक व औरों के लिए शुभ होता है। सरकार द्वारा
लाभ भी सम्भव हो जाता है। उच्च/स्वराशि का बुध जातक को अन्तर्ज्ञानी, विद्वान,
धनी, तीव्र स्मरण शक्ति वाला एवं वाहनसुखी बनाता है। पुरुष राशि का बुध उच्च
शिक्षा, राजनीतिज्ञता, लेखन, भाषणकला में निपुणता प्रदान करता है। किन्तु अग्निराशि
का बुध जातक को दुष्ट, महाक्रोधी, अभिमानी, कंजूस तथा अहसानफरामोश
बनाता है। यदि चौथे बुध के साथ सूर्य पांचवें हो तो धनहानि होती है। परन्तु सूर्य
तीसरे हो तो पुत्र लाभ होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -5

पंचम भाव – बुध पंचमस्थ हो तो जातक सुखी, परिश्रमी, सम्मानित, विद्वान,
कवि तथा वाद्ययंत्र प्रेमी हो जाता है। ऐसा जातक सदा प्रसन्न रहता है। उसकी
आवाज मासूम बालक के समान होती है। लाल किताब के मत से ऐसे जातक के
मुंह से निकले शब्द ब्रह्मवाक्य तथा शुभ होते हैं। यदि पंचमस्थ बुध अशुभ हो तो
जातक के पिता पर बुरा असर डाल सकता है, किन्तु जातक की सन्तान पर नहीं।
लाल किताब के अनुसार पांचवां बुध यदि शुभ हो तो जातक को सौभाग्य,
सुन्दर व गुणवती पत्नी, आनन्दमय जीवन, प्रसन्नचित्तता, विनोदी स्वभाव तथा
सन्तान का पूर्ण सुख प्रदान करता है किन्तु कन्याएं अधिक देता है। ऐसा जातक गुरु
और बुजुर्गों का आदर करने वाला होता है। जलतत्त्व राशि में पंचमस्थ बुध
पागल/मंदबुद्धि संतान देता है। पृथ्वी तत्त्व राशि का बुध पदार्थ विज्ञान या हस्तरेखा
विशेषज्ञ बनाता है। यदि शनि से बुध का शुभ योग हो तो सट्टे, लॉटरी आदि
जातक को लाभ होता है। चन्द्रमा के साथ बुध का शुभ योग हो तो जातक धनाढ्य
बनता है, किन्तु वह व्यभिचारी भी हो जाता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -6

षष्ठ भाव-छठे भाव में बुध हो तो जातक झगड़ालू, आलसी, रोगी, अभिमानी,
निर्बल/स्त्रैण स्वभाव की, कब्ज पीड़ित तथा अल्प पौरुष वाला होता है तथापि
जातक के अवैध सम्बन्ध सम्भावित होते हैं। शास्त्रकारों के अनुसार-

वरोधोजनानां निरोधोरिपूर्ण प्रबोधी यतीनांचा रोधऽनिलानाम् ।
बुधे सगयेव्यावहारो निधोनां बलादर्प कृत्सभवेच्छत्रु भावे ॥

अर्थात् छठा बुध जातक को कलहप्रिय/कलहकारी, अधिक शत्रुओं वाला,
संन्यासियों से ज्ञान प्राप्त करने वाला, धन को शुभ कामों में लगाने वाला तथा अपने बूते पर धन संग्रह करने वाला बनाता है। ऐसे जातक का व्यापार अच्छा होता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक मनमौजी, अपनों से विरोध करने
बाला, कब्ज, संग्रहणी, बवासीर, वातशूल आदि का रोगी, दुर्बल छाती वाला तथा
श्वास या क्षय का रोगी होता है। ऐसा जातक लेखक/प्रकाशक या रसायन शास्त्र
का ज्ञाता होता है किन्तु स्वतंत्र व्यापार करे तो उसे हानि होती है। माता से उसे लाभ
मिले न मिले किन्तु चन्द्रमा की कारक वस्तुओं से उसे लाभ मिलता है। ऐसे जातक
को बुद्धि के अधिकतम प्रयोग वाला कारोबार करना चाहिए। दस्तकारी/हाथ का
काम उसे अधिक लाभ नहीं देता। मंगल से षष्ठस्थ बुध का अशुभ योग जातक को
पागलपन देता है। यदि लग्नेश होकर बुध षष्ठस्थ हो तो जातक अपना शत्रु स्वयं
होता है। उसके अपने ही फैसले उसे नुकसान पहुंचाने वाले सिद्ध होते हैं।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -7

सप्तम भाव — जन्मकुंडली में बुध सातवें भाव में हो तो जातक सुन्दर,
विद्वान, चतुर व्यापारी, धनी, लेखक, सम्पादक, सुखी, धर्मभीरू, दीर्घायु किन्तु
अल्प पौरुष वाला होता है (यदि सप्तमेश की स्थिति सुदृढ़ न हो तो) जातक को
शीघ्र स्खलन की शिकायत हो सकती है।
लाल किताब के अनुसार सातवां बुध विवाह में झगड़े, शीघ्र स्खलन किन्तु
धनसंचय करने वाली सहयोगिनी पत्नी देता है। यद्यपि पत्नी कर्कश बोलने वाली
तथा प्रायः पुरुषोचित आकृति वाली होती है। ऐसा जातक यदि लेखक हो तो
जीवन अधिक संकटों में गुजरता है, किन्तु दुनिया के लिए ऐसा आदमी बहुत काम
का होता है। स्त्री जातकों में सातवां बुध स्वयं उनके लिए खराब नहीं होता। भले
ही बुद्धि तीव्र न हो परन्तु उनकी शान तथा सुख अच्छे रहते हैं। मेरे सुयोग्य आचार्य
कौशिकजी के अनुसार स्त्री जातक की कुंडली में सातवां बुध यदि पाप प्रभाव में
हो तथा सप्तमेश बली न हो तो तलाक भी करवा सकता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -8

अष्टम भाव – बुध यदि जन्मकुंडली में आठवें भाव में हो तो जातक दीर्घायु,
अभिमानी, समाज व सरकार से सम्मान पाने वाला, वक्ता, विरासत के धन को पाने
वाला या पैतृक सम्पत्ति से धनी किन्तु मानसिक रूप से दुखी होता है। क्योंकि उसे
रोग, परेशानियां, गुप्त नुकसान, धन की बर्बादी आदि झेलते रहना पड़ता है। यदि
इसके साथ इस भाव में पुरुष ग्रहों की युति हो या बारहवें भाव में मंगल हो तो बाद
में कही गई परेशानियों से काफी हद तक बचाव हो जाता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक अतिथि सेवक, राज्य कृपा व ख्याति
प्राप्त करने वाला, राज्य में उच्च पदाधिकारी, गुप्तविद्या/अध्यात्म में दखल रखने
वाला होता है। परन्तु साझे में व्यापार करे तो उसके साथ धोखा हो सकता है। उच्च
का बुध हो या शुभ प्रभाव में हो तो अकस्मात धन लाभ के संयोग प्राप्त होते हैं।
किन्तु पाप प्रभाव का बुध अति सम्भोग के कारण/वीर्याल्पता व शक्तिहीनता के कारण जातक की मृत्यु भी कर सकता है। स्त्री राशि का बुध हो तो जातक दिमागी
खराबी के कारण मरता है (विशेषकर तब जब बुध पर पापदृष्टि भी हो) ।
शास्त्रकारों के अनुसार आठवें बुध के जातक छिद्रान्वेषी, कुलघाती, कफ
वायु रोगों से पीड़ित भी होते हैं। परन्तु देश-विदेश में विख्यात भी होते हैं।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -9

नवम भाव – नवमस्थ बुध जातक को लेखक, कवि, गायक, ज्योतिषाचार्य,
विद्वान, भाग्यवादी, यशस्वी तथा व्यवसाय में रुचि लेने वाला बनाता है। जातक
सचरित्र होता है। किन्तु संदेही स्वभाव का भी होता है। यश, मान, कीर्ति, धन,
स्त्री, पुत्र, विद्वानों का संग उसे मिलता है, परन्तु भाग्य की स्थिति डांवाडोल होती
है। जातक कुल रीतियों का पोषक होता है। प्रायः देखा गया है कि कुंडली में चन्द्र,
गुरु व केतु की स्थिति शुभ हो तो नवमस्थ बुध पूर्ण शुभ प्रभाव देता है। अन्यथा
जातक शक्की, वहमी या मनहूस भी हो सकता है।
लाल किताब के अनुसार बुध पाप प्रभाव में (राशि/दृष्टि/युति द्वारा) हो तो
जातक के पिता के लिए कष्टकारी होता है। पिता की मृत्यु भी सम्भव होती है।
भाग्य साथ नहीं देता और जातक ब्राह्मण तथा गुरु व देवता से द्वेष रखता है। वायु
तत्त्व राशि का बुध विवाहोपरांत भाग्योदय करता है। नौकरी या व्यवसाय में प्रगति
देता है। जल तत्त्व राशि में जातक को सरकारी नौकरी में क्लर्क बनाता है। पृथ्वी
तत्त्व राशि में प्राइवेट नौकरी कराता है। अग्नि तत्त्व राशियों में बुध, बैंककर्मी,
C.A., शिक्षक या ज्योतिषी बनाता है अथवा सम्पादन, लेखन या प्रकाशन कार्य से
जोड़ता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -10

दशम भाव – दसवें भाव में बुध हो तो जातक वाक्पटु, चतुर, भाग्यवादी,
लोकप्रिय, सम्मानित, पढ़ने का शौकीन, विद्वान, न्यायप्रिय, जमींदार व माता-पिता
का आज्ञाकारी बनाता है। ऐसा जातक प्रसन्नचित्त रहता है। पैतृक सम्पत्ति प्राप्त
करता है। नौकरी करे तो नम्र स्वभाव का कुशल प्रशासक होता है। निम्न स्तर से
संघर्ष करके उच्च पद पर आता है। सत्यवादी या छल-कपट से दूर रहने वाला
होता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक यदि शराब तथा मांस का सेवन करे तो
उसे शनि से सम्बन्धित वस्तुओं (जैसे मकान आदि) के सम्बन्ध में अशुभ फल
प्राप्त होते हैं। अग्नितत्त्व राशि में बुध हो तो जातक एकाउन्टेंट/C.A., गणितज्ञ या
गणित का अध्यापक या गणक (कैशियर) आदि होता है। पृथ्वी तत्त्व राशियों में
जातक सेल्समैन, सेल्स एजेन्ट, कमीशन एजेन्ट, व्यापारी आदि होता है। जलराशि
में जातक लेखक, प्रकाशक या पत्रकार होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -11

एकादश भाव-ग्यारहवें भाव में बुध हो तो जातक दीर्घायु, धनाढ्य,
दानी, ईमानदार, चरित्रवान, योगी, नेतृत्व क्षमता से युक्त, सुन्दर तथा सन्तानवान में बुध के साथ शुक्र की युति हो जाए तो जातक की SEX POWER में कमी हो
सकती है। अथवा शीघ्रपतन आदि रोग हो सकते हैं। यदि बारहवें भाव में बुध के
साथ शनि हो तो जातक नपुंसकत्व का शिकार हो सकता है अथवा नीच मैथुन में
प्रवृत्त हो सकता है। बुध जन्मकुंडली में अकेला बहुत कम होता है। प्रायः सूर्य के
साथ होता है। यह वक्री, मार्गी, उदय, अस्त भी बहुत ज्यादा होता है। अतः इसका
स्वतंत्र विवेचन कठिन होता है। पाठकों को बुध का फलादेश करते समय स्थितियों
पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

विशेष- लग्नेश के साथ बुध (लग्न को छोड़कर) किसी भी भाव में बैठे-जातक को नपुंसकत्व की ओर ले जाता है। होता है। परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालने में वह सक्षम होता है। प्रायः
ऐसा जातक धनी परिवार में ही जन्मता है। यदि बुध अशुभ न हो तो 34 वर्ष की
आयु के बाद जातक हर प्रकार से सुखी, धनी व सुविधाएं भोगने वाला बन जाता है।
बुध अशुभ हो तो मूर्खतापूर्ण निर्णयों/मूर्खतापूर्ण कार्यों में धन बर्बाद भी कर देता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक चतुर, चालाक, परिस्थितियों को भांप
लेने में सक्षम तथा धनी होता है। यदि वह नौकरी करे तो योग्यतानुसार सफलता
नहीं मिलती। पृथ्वी राशि का बुध हो तो शिल्पकला, चित्रकारी या स्वतंत्र कार्य
(FREELANCING) में अच्छा लाभ मिलता है। वायु तत्त्व राशि का बुध गणितज्ञ
व शिक्षक बनाता है। जल तत्त्व राशि में स्वतंत्र व्यापार की प्रवृत्ति देता है। जातक
को स्वतंत्र व्यापार में लाभ भी होता है। लेखन/प्रकाशन/सम्पादन कार्यों में भी
सफल होने की सम्भावनाएं रहती हैं।

शास्त्रकारों ने ग्यारहवें बुध को प्रशंसनीय माना है-

बिना लाभ भावस्थित भेषजातं न लभेन लावण्यं मातृष्यमसित ।
कुतः कन्ययोर्विवाहदानं च देयं कथं भू सुरास्त्यक्त तृष्णा भवन्ति ॥

अर्थात् ग्यारहवें भाव में बुध न हो तो धन कहां से आए ? सुन्दरता कैसे हो ? मनुष्य ऋण रहित कैसे रहे ? कन्या के विवाह योग्य धन कहां से आए ? ब्राह्मणों
को दान देने के लिए धन कहां से आए? यानी इन सब कार्यों में जातक को
ग्यारहवां बुध समर्थ बनाता है (जातक धनाढ्य, सुन्दर, ऋणरहित, अच्छा दहेज
देकर धूमधाम से विवाह करने वाला तथा दानी होता है) ।

 

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -12

द्वादश भाव – यदि लग्नकुंडली में बुध बारहवें भाव में स्थित हो तो जातक
आलसी, मितभाषी किन्तु शास्त्रज्ञ, विद्वान, वेदांती, लेखक तथा दानी होता है। ऐसा
जातक प्रायः बाल्यावस्था में कष्ट भोगता है, कई रोगों से पीड़ित रहता है। जीवन
के आरम्भिक वर्षों में जीविका के लिए जातक को कड़ी मेहनत करने पर भी
योग्यतानुसार प्रतिफल नहीं मिलता। साझे में व्यापार करे तो धोखा होता है। गुप्त
शत्रु अधिक होते हैं। तथापि अध्यात्म आदि में विशेष रुचि लेता है।
लाल किताब के अनुसार ग्यारहवें बुध का जातक या तो बहुत नेक, लम्बा
और अच्छा जीवन जीता है। या ऐसी बुरी हालत में कि देखने वाले भी रो पड़ें।
दरअसल, बुध यदि बारहवें भाव में पुरुष राशि में होता है तो शुभ फल मिलते हैं।
किन्तु स्त्री राशि का बुध अशुभ फल देता है। यदि दूसरे भाव में शनि हो या बुध से
शनि की युति हो रही हो तो भी बुध के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं लेकिन जातक
मंदबुद्धि का हो सकता है। बुध जब शुभ प्रभाव में हो तो जातक अध्यात्म, दर्शन
आदि में विशेष रुचि लेता है तथा धर्म-कर्म में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता है। यदि
शुक्र की स्थिति तथा सप्तमेश व द्वादशेश की स्थिति सुदृढ़ न हो अथवा बारहवें भाव

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.