House - 1

प्रथम भाव – यदि केतु लग्न (प्रथम भाव) में हो तो जातक का मन चंचल/अस्थिर होता है। ऐसा जातक भयभीत/घबराए हुए चित्त वाला, स्त्री व पुत्र की चिन्ता से ग्रस्त, प्रायः नास्तिक, भ्रमित चित्त, कायर, क्रूर, अल्पायु, बन्धुओं से
मनमुटाव रखने वाला तथा वात व्याधि से पीड़ित होता है। मेरे सुयोग्याचार्य श्री कौशिक के अनुसार ऐसा जातक बहुत बड़ा मूर्ख होता है। बशर्ते की जातक वृश्चिक लग्न का न हो। क्योंकि वृश्चिक राशि का केतु शुभ फल प्रदान करने वाला होता है।
लाल किताब के अनुसार लग्नस्थ केतु के फल प्रायः अशुभ होते हैं। उसे दुर्जनों से भय, वातरोग भय तथा चित्त भ्रम एवं घबराहट बनी रहती है। लग्नस्थ केतु जातक के विवेक, शिक्षा, संतान, दाम्पत्य सुख तथा भाग्य पर बुरा असर
डालता है। यदि केतु शत्रु या नीच राशि में या पाप ग्रहों से युक्त/दृष्ट होकर अशुभ हो तो जातक के विचार दूषित तथा स्वभाव अत्यंत विचित्र व अस्थिर हो जाता है।
शत्रु भय उसे सदैव बना रहता है। उसके पड़ोसी तक अशुभ प्रभावों को झेलते हैं। किन्तु यदि बारहवें घर में मंगल बैठा हो तो लाल किताब के जानकारों के मत से
लग्नस्थ केतु कभी अशुभ नहीं होता।
केतु शुभ हो तो जातक सदा ईश्वर एवं पिता की सेवा करने वाला होता है।ऐसे जातक को समाज के बच्चों की विशेष चिंता रहती है। सिंह राशि में केतु हो तो
जातक का वैभव राजा के तुल्य होता है। मकर या कुंभ राशि में हो तो जातक को पुत्र तथा अचल सम्पत्ति दोनों प्राप्त होते हैं। यदि शुक्र व चन्द्र भी केतु के साथ लग्न
में ही हों तो जातक गंधर्व विवाह करता है, परन्तु अनेक बाधाएं भी आती हैं। अकेला चन्द्र केतु के साथ लग्न में हो तो जातक जीभ आगे निकालकर बोलता है।
वृश्चिक राशि का केतु भी जातक को शुभ प्रभाव प्रदान करता है। धन, पुत्र, धर्म आदि का लाभ देता है और जातक को वैभवशाली बनाता है। गुरु की शुभ दृष्टि भी
हो तो जातक आध्यात्मिक, धार्मिक व ज्ञानी हो सकता है

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

द्वितीय भाव-केतु यदि लग्नकुंडली के दूसरे भाव में हो तो जातक कटुभाषी/मुंहफट, विद्रोही, कुटुम्ब विरोधी, व्यापार में असफलप्रायः विद्याहीन व मलिनवेषी होता है। ऐसे जातक को मुखरोग (मुंह का कैंसर आदि) तीव्रता से सम्भावित होता है तथा गुदारोग (विशेषकर बवासीर) भी तीव्र सम्भावित होता है।
मेरे सुयोग्य आचार्य श्री कौशिक के अनुसार ऐसा जातक शत-प्रतिशत बवासीर का शिकार होता है (विशेषकर खूनी बवासीर) तथा अक्सर दाढ़ी रखने वाला होता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक हुक्म चलाने वाला भी होता है तथा धन-दौलत से सम्पन्न होता है (मेरे गुरुओं के अनुसार यह धन कौटुम्बिक या
पैतृक होता है)। ऐसे जातक को यात्राएं बहुत करनी पड़ती हैं। यदि केतु शुभ हो तो कुंडली में शुक्र कैसा भी और कहीं भी हो, जातक को पत्नीसुख पूर्ण रूप से
मिलता है। मेष, मिथुन, कन्या तथा वृश्चिक राशि में केतु को शुभ फल देने वाला माना गया है। किसी स्वग्रही ग्रह के साथ केतु हो तो उस ग्रह का बल बढ़ा देता है।
द्वितीय भाव में केतु के साथ द्वितीयेश भी बैठा हो तो जातक को अतुल धन प्राप्त होता है। मेष, मिथुन, कन्या तथा वृश्चिक को छोड़कर शेष राशियों में अथवा पाप प्रभाव में केतु हो तो धनहानि, विद्याहीनता, अशुभ भाषिता, राजदण्ड का भय
तथा मलिन वेष प्रदान करता है। ऐसा जातक लाख कोशिश करे भी तो धन संग्रह नहीं कर पाता और दूसरों के टुकड़ों पर पलता है। जो कुछ उसके पास है उसे दूसरा न हथिया ले, इसी भय से त्रस्त व अशांत रहता है तथा परिजनों से विरोध
रखने वाला होता है।

विशेष- मेरे सुयोग्य आचार्य श्री कौशिकजी के अनुसार केतु दूसरे भाव में हो तो जातक स्थायी रूप से दाढ़ी रखने वाला होता है। यदि केतु की दूसरे भाव पर दृष्टि हो तो जातक कभी दाढ़ी रखता है, कभी कटवा लेता है (ऐसा प्रायः 9 या 18
दिनों/सप्ताहों/मासों/वर्षों में करता है) ।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

तृतीय भाव- केतु जब लग्नकुंडली के तीसरे भाव में हो तब जातक अस्थिर प्रकृति, झगड़ालू, साहसी, धनी, वायुजन्य व कर्णरोगों से पीड़ित तथा धीर होता है। छोटे भाई-बहनों के लिए तीसरा केतु मारक/घातक होता है। ससुराल का
हाल भी अच्छा नहीं रहता किन्तु जातक की संतान प्रायः श्रेष्ठ होती है। केतु शुभ हो तो जातक आस्तिक तथा ईश्वर का अहसान मानने वाला होता है। अशुभ केतु हो तो
जातक चापलूस, दूसरों की हां में हां मिलाने वाला तथा दुख भोगने वाला होता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक उत्तम बल-पराक्रम वाला होता है। उसके छोटे-बड़े भाइयों के हाल अच्छे नहीं रहते, उनके लिए तीसरा केतु अशुभ
होता है (जातक की ससुराल के लिए भी)। ऐसा जातक धैर्यवान होते हुए भी चलते-फिरते झगड़ा मोल लेने वाला होता है। मित्रों से भी विवाद रहता है। केतु शुभ प्रभाव में हो तो जातक को शुभ फल देता है। विशेषकर मीन राशि में केतु हो
तो जातक ईश्वरपरायण व आध्यात्मिक भी हो सकता है। किन्तु धनु या सिंह राशि का केतु हो तो वात पित्त से दूषित, हृदय रोग, सन्निपात तथा कान के रोगों से पीड़ित होता है। तृतीयस्थ केतु वाले जातक की भुजाओं या कंधों में प्राय: दर्द रह सकता है

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

चतुर्थ भाव – केतु जब लग्न कुंडली के चौथे भाव में हो तो वह जातक को व आलसी बनाता है। संतान प्राप्ति में प्रायः विलम्ब होता है। माता व मित्रों
का सुख उसे नहीं मिलता (यद्यपि पिता के लिए चौथा केतु प्रायः शुभ ही रहता है)। जातक को पैतृक धन प्रायः नहीं मिलता। उसका अपना घर भी या तो नहीं
होता, या बदलते रहना पड़ता है, या घर छोडकर परेदश में रहना पड़ता है। कोई न कोई चिन्ता या अनजाना भय बना रहता है। जातक हीनभाव से ग्रस्त, आलोचना
करने वाला, परिवार से मनमुटाव वाला तथा विषबाधा के सम्भावित भय से युक्त होता है। ऐसे जातक की माता का देहांत प्रायः जातक के बचपन में ही हो जाता है।
किन्तु जातक गुरु व पिता की शक्तियों को बढ़ाने वाला होता है।
लाल किताब के अनुसार चौथा केतु यदि अशुभ हो तो जातक को मूत्र शर्करा जाने (यूरिन सुगर) का रोग हो सकता है। माता व संतान पर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है (माता का शीघ्र मरण व संतान को कष्ट होता है)। केतु यदि वृश्चिक या सिंह राशि का हो या चतुर्थेश के साथ हो तो माता-पिता दोनों का ही
सुख नहीं मिलता। धनु या मीन राशि का केतु हो तो जातक को आकस्मिक रूप से सम्पत्ति का अच्छा लाभ मिलता है किन्तु इसका सुख दीर्घ काल तक नहीं रह पाता। ऐसा देखा गया है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

पंचम भाव -केतु यदि लग्न कुंडली में पंचमस्थ हो तो जातक क्रोधी, कुशाग्र बुद्धि, योगी या किसी का भला न करने वाले स्वभाव वाला (SELF-CENTERED) होता है। ऐसे जातक के सन्तान नहीं होती, होती है तो सरलता से नहीं होती। जीविका के लिए भी उसे प्रायः कठोर संघर्ष करना पड़ता है।
लाल किताब के अनुसार पंचमस्थ केतु का संतान आदि से सम्बन्धित फल बहुत कुछ कुंडली में बृहस्पति की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि बृहस्पति शुभ हो और पांचवें भाव से दृष्टि, युति, राशि आदि द्वारा सम्बन्ध बनाए तो संतान प्राप्त
होती है, अन्यथा नहीं। बृहस्पति की शुभ दृष्टि न हो तो दाम्पत्य सुख में कमी भी सम्भावित होती है।
पांचवां केतु जातक को विद्या, ज्ञान से वंचित ही रखता है। जातक की बुद्धि भ्रष्ट होती है। वह डरपोक तथा विदेश वास की इच्छा वाला होता है। मानसिक क्लेश व शारीरिक कष्टों को भोगता है। संतान सुख होता नहीं। संतान होती है तो
बहुत देर में होती है। कठिन संघर्षों से जीविका प्राप्त करता है। शिक्षा अपूर्ण रहती है, परिवार से सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते। जातक कपटी, जादू-टोने का सहारा लेने वाला, सहोदर पर घात चलाने/चलवाने वाला तथा सट्टे, रेस और मुकदमे में धन व्यय करने वाला होता है। ऐसे जातक को उदररोग हो तो वह भयंकर रूप धारण
कर सकता है।
केतु यदि बलवान हो और पंचमेश की स्थिति सुदृढ़ हो या केतु सिंह, धनु,
मीन, वृश्चिक राशि में हो तो जातक को अच्छी शिक्षा, राज्याधिकार व धार्मिक
वृत्ति प्रदान करता है। ऐसा जातक प्रभावशाली बात करने वाला, तीर्थ यात्रा करने
वाला तथा किसी संस्था का प्रबंधक होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

षष्ठ भाव-केतु यदि लग्नकुंडली के छठे भाव में हो तो जातक सहनशील,
साहसी, शत्रुजयी, भूत-प्रेत आदि का भय (फोबिया/मनोग्रन्थी) वाला, वातरोग
की सम्भावना वाला, दीर्घायु, धनी तथा प्रायः मुकदमेबाज होता है। ऐसे जातक को
बुखार जीवन में अनेक बार पीड़ित करता है। किन्तु उसके रोग प्रायः लम्बे नहीं
चलते (होते रहते हैं, पर शीघ्र ही ठीक हो जाते हैं। विशेषकर तब जब छठे भाव
में चर राशि हो या गुरु की दृष्टि हो)। उसके शत्रु नाश को प्राप्त होते हैं। मामा या
मौसी से जातक का वैर हो सकता है तथा मामा द्वारा अपमान का भय भी रहता है
जातक मामा, मौसी के लिए शुभ नहीं होता) ।.
लाल किताब के अनुसार शत्रुहन्ता जातक का मन दुर्बल होते हुए भी उसे इष्ट
सिद्धि होना तीव्रता से सम्भावित होता है। उसके प्रति दुर्भावना/शत्रुता रखने वाले
स्वयं नाश को प्राप्त होते हैं। वह स्वयं अच्छा सलाहकार होता है। उसकी संतान व
मित्र भी अच्छी सलाह देने वाले होते हैं। छठा केतु जातक की बहन, बेटी, बुआ
को शुभ होता है परन्तु मामा, मौसी व पत्नी को अशुभ होता है। सोने की अंगूठी
बाएं हाथ में पहनना ऐसे जातक को शुभ रहता है। तंत्र, मंत्र, यंत्र तथा गुप्त विद्याओं
में ऐसे जातक की रुचि होती है तथा प्रयास करे तो उसको सफलता प्राप्त होने की
पूर्ण सम्भावनाएं होती हैं। इस प्रकार के कुछ जातकों में अन्तप्रेरणा/पूर्वाभास का
गुण भी होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

सप्तम भाव -सातवें भाव में केतु का होना अच्छा नहीं होता। ऐसा जातक
दुखी वैवाहिक जीवन वाला, मूर्ख, निर्धन ससुराल वाला, चित्त में घबराहट वाला,
अपमान, शत्रु व राज्य पक्ष के भय से युक्त होता है। ऐसे जातक का विवाह विलम्ब
से होता है तथा जीवनसाथी से सम्बन्ध विच्छेद की पूर्ण व तीव्र सम्भावना होती है।
लाल किताब के मत से अहं/घमंड से दूर रहे तो सातवां केतु भी जातक का विशेष
नुकसान नहीं कर पाता। ऐसे जातक को हल्के विचार व झूठे वायदों से भी बचना
चाहिए अन्यथा स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक दुस्साहसी तथा बाधित गृहस्थ सुख
वाला होता है। उसका दाम्पत्य जीवन सफल नहीं होता। आजीविका के लिए कठिन
श्रम करना पड़ता है। आय से खर्च अधिक होता है। सन्तान की चिन्ता रहती है। धन चोरी हो सकता है। वृश्चिक राशि का केतु हो तो अपेक्षाकृत शुभ फलों को बढ़ाता है, परन्तु विवाह तब भी देर से होता है। स्त्री जातकों में सातवां केतु गर्भाशय/गुप्तांग का रोग, प्रजनन शक्ति में बाधा तथा पति से सम्बन्ध विच्छेद कराता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

अष्टम भाव -केतु यदि लग्नकुंडली के आठवें भाव में हो तो और भी अशुभ फल प्राप्त होते हैं। ऐसा जातक नीच, चालाक, बुरे विचारों वाला, अल्पायु, अपने बच्चों के गम में रोने वाला, गंदे चाल-चलन वाला तथा अर्श, भगंदर, बवासीर
आदि गुदा रोगों से पीड़ित रहने वाला होता है। प्रायः धोखेबाज होता है। उसके व्यभिचार/बुरी हरकतों के कारण उसकी पत्नी का स्वास्थ्य भी खराब रहता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक को उसके परिश्रम का उचित मूल्य नहीं मिलता, कार्य-व्यवसाय में उलझनें रहती हैं। जातक किसी को उधार दे तो पैसा वापस नहीं होता, अशुभ प्रभाव में दुर्घटनाओं से शरीर कष्ट अथवा अंग भंग
सम्भव होता है। पत्नी व बच्चों से कलह रहती है। शत्रु द्वारा हथियार से मृत्यु की आशंका रहती है।
केतु शुभ प्रभाव में हो तो पूर्वकथित दुष्फल नहीं होते। वृश्चिक राशि का केतु शुभ फलदायी होता है। लाल किताब के मत से कुंडली में बुध व शुक्र शुभ हों तो आठवां केतु कभी भी अशुभ फल नहीं देता। अशुभ केतु के प्रभाव को कम
करने के लिए धर्मस्थानों पर काला-सफेद (चितकबरा) कंबल दान करना चाहिए। इससे राहत मिलती है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

नवम भाव -लग्नकुंडली में केतु यदि नौवें भाव में हो तो जातक का भाग्योदय प्रायः 48 वर्ष के बाद होता है। जातक, दुखी, बदनाम, अव्यवहारी, लोकमत के विरुद्ध चलने वाला तथा अकर्मकांडी या नास्तिक होता है। यद्यपि
विचार ऊंचे होते हैं, परन्तु परम्पराविरोधी होते हैं। जातक प्राचीन रूढ़ियों के समानांतर नए रिवाज बनाकर सुधारवादी बनने का प्रयास करता है लेकिन परिणाम
में उसे लोकनिन्दा व कष्ट झेलने पड़ते हैं।
लाल किताब के अनुसार नौवां केतु यदि वृश्चिक राशि में या शुभ हो तो जातक पिता का आज्ञाकारी, SELFMADE तथा शुभ फल पाने वाला होता है।
(यदि गुरु भी साथ हो तो आध्यात्मिक व उच्च विचारों का ज्ञानवान होता है।)
किन्तु अन्य राशियों में पापी, पिता के सुख से हीन, धन सुख से हीन, जाति व समाज में तिरस्कृत तथा व्यवहार में अकुशल होता है। जातक मामा व मामा के परिवार के लिए अशुभ होता है। ऐसे जातक को घर में कुत्ता पालना शुभ रहता है
(चितकबरा कुत्ता हो तो अच्छा है)।
वृश्चिक राशि में नवमस्थ केतु हो या केतु गुरु आदि से दृष्ट व शुभ प्रभाव में हो तो जातक के सब कष्ट दूर हो जाते हैं। म्लेच्छों द्वारा जातक की भाग्यवृद्धि होती है। यद्यपि जातक को भुजाओं में कष्ट रहता है तथा जातक के छोटे भाई भी कष्ट में रहते हैं । किन्तु जातक का भाग्य अच्छा हो जाता है। जीवन की अन्तिम अवस्था में ऐसा जातक धार्मिक होकर तप, दान आदि करता है (यदि गुरु यहां केतु के साथ हो तो गुरु का बल बढ़ जाता है) ।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -10

दशम भाव- केतु यदि लग्नकुंडली के दसवें भाव में हो तो जातक कर्मठ और संघर्षशील होता है। पिता का सुख अल्प होता है (या तो पिता की शीघ्र मृत्यु हो जाती है या पिता से दुर्व्यवहार के कारण अनबन हो जाती है)। बाल्यावस्था
कष्टपूर्ण, युवावस्था संघर्षपूर्ण होती है किन्तु उत्तरार्ध में सब सुख प्राप्त होते हैं। ऐसा जातक धनवान हो सकता है, परन्तु धन को बुरे कार्यों व पराई स्त्रियों के कारण
बर्बाद कर देता है। मेरे सुयोग्य आचार्य कौशिकजी के अनुसार ऐसे जातक के योगी/संन्यासी हो जाने की पूर्ण सम्भावना होती है तथा वह अभागा होता है। अनैतिक कार्य कर सकता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसे जातक को वाहन से गिरकर चोट लगने का पूर्ण भय होता है। मिथुन, सिंह, कुंभ या मकर राशि का केतु हो तो जातक शत्रुओं
के लिए काल होता है। मिथुन राशि में जातक बुद्धिमान, शास्त्रज्ञ, विजयी और प्रवासी भी होता है और उसे पद त्याग करना पड़ सकता है। मीन या धनु राशि का
केतु जातक को धन, वैभव तथा यश प्रदान करता है पर व्यापार में हानि सम्भावित होती है। चर राशि का केतु प्रवास से अच्छा लाभ भी दिलाता है। जातक तेजस्वी,
प्रसिद्ध व शूरवीर होता है परन्तु पापकर्मी होता है। केतु शुभ प्रभाव में हो तो ऐसा जातक प्रसिद्ध खिलाड़ी भी हो सकता है।
लाल किताब के मत से दशम केतु वाला जातक यदि अपना नुकसान करने वाले भाइयों को क्षमा करता रहे तो जीवनभर उन्नति करता रहता है. कभी कंगाल नहीं होता। जातक को पैरों में चोट, आंख के रोग अथवा अल्सर आदि रोग
सम्भावित होते हैं।
विशेष-मिथुन या कन्या लग्न वाले जातकों की कुंडली में यदि दसवां केतु और छठा बुध हो (बुध केतु से दृष्ट हो) या केतु के साथ हो तो जातक को फुलबहरी रोग सम्भव होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -11

एकादश भाव -केतु जब ग्यारहवें भाव में बैठा हो तब जातक को गलत तरीकों से धन कमाने वाला तथा सदा चिंता से ग्रस्त और असंतुष्ट रहने वाला बनाता है। 48 वर्ष की आयु तक माता से जातक के सम्बन्ध खराब रहते हैं, पर पुत्र/संतान
के लिए प्रभाव शुभ रहता है। ऐसा जातक दूरदर्शी या आगे की सोच लेने वाला होता है। केतु अशुभ प्रभाव में हो तो जातक डरपोक, मूर्ख, असंतुष्ट व अपना शत्रु खुद होता है। केतु शुभ प्रभाव में हो तो जातक मधुरभाषी, विनोदी, विद्वान,तेजस्वी, दयालु व परोपकारी होता है। किन्तु ऐश्वर्यपूर्ण जीवन गुजारने पर भी असंतुष्ट ही रहता है।
लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक सदा चिंता करने वाला और अशांत/अतृप्त रहने वाला होता है। यदि तीसरे भाव में शनि हो तो ऐसे जातक के धन में वृद्धि होती है। मेष, वृष, धनु, मीन राशियों में केतु हो और गुरु या शुक्र से दृष्ट भी हो
तभी जातक को ग्यारहवें केतु के शुभ फल प्राप्त होते हैं। अन्यथा नहीं। पत्नी(गृहस्थ), संतान/शिक्षा तथा भाइयों के लिए ग्यारहवां केतु खराब ही रहता है। ऐसे
जातक के पेट का ऑपरेशन होना सम्भावित होता है।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

House -12

द्वादश भाव – लग्नकुंडली के बारहवें भाव में केतु हो तो जातक कमजोर स्वास्थ्य वाला होता है। किन्तु धार्मिक, सद्कार्यों में धन का व्यय करने वाला,तांत्रिक, योगी किन्तु व्यय की अधिकता से ऋणी तथा अधिक प्रवास करने वाला
होता है। ऐसा जातक खर्चीला होता है। केतु पाप प्रभाव में/अशुभ हो तो जातक चोर, पागल/सनकी, संघर्षपूर्ण जीवन वाला-(उत्थान-पतन चलता रहे) किन्तु बढ़े
हुए आत्मबल वाला होता है। शयनसुख बाधित रहता है।
लाल किताब के अनुसार बारहवां केतु हो तो जातक को किसी निःसंतान व्यक्ति से मकान/भूमि नहीं खरीदने चाहिए अन्यथा जातक की संतान पर अशुभ प्रभाव होता है। ऐसा जातक अगर विलासिताप्रिय हो तो उसकी संतान गृहस्थी व रिश्तेदारों
के लिए शुभ होता है। केतु यदि बारहवें भाव में गुरु से शुभ योग करे तो जातक इंद्रियजित् व साधु स्वभाव का होता है। केतु के साथ शुक्र हो तो जातक शक्ति / दुर्गा
का उपासक होता है। किन्तु चन्द्रमा से केतु का अशुभ योग हो तो जातक एक नम्बर का व्यभिचारी होता है। बारहवें भाव में केतु अकेला हो तो मोक्ष का कारक भी होता है (यदि केतु शुभ प्रभाव में बली हो तथा कुंडली में अन्य योग बाधक न
बनते हों तो बारहवां केतु अकेला होने पर निश्चित ही मोक्ष प्रदान कराता है) ।

विशेष-यदि नवम भाव तथा नवमेश सुदृढ़ हों और बलिष्ठ गुरु से दृष्ट हों,पंचम भाव और लग्न की स्थिति भी पंचमेश व लग्नेश के साथ सुदृढ़ हो, तृतीय भाव
संन्यास और वैराग्य की ओर ले जाने वाला शनि विद्यमान हो तथा बारहवें भाव में केतु सबल, एकाकी और शुभ हो तो जातक निश्चित ही मोक्ष को प्राप्त होता है।
स्मरणीय-नवग्रहों के बारह भावों में होने के फल पाराशरी ज्योतिष, लाल किताब, रोग ज्योतिष तथा अपने आचार्यों व गुरुओं द्वारा प्राप्त ज्ञान के आधार पर यहां कहे हैं। किन्तु सटीक परिणाम पाने के लिए जातक इनको अन्तिम अथवा निर्णायक न समझें। लग्न, भाव, राशि, लग्नेश, भावेश, राशीश (राशिपति), कारक दृष्टि, युति, बल, ग्रहों के पारस्परिक सम्बन्ध, उनके अंश, उनकी वक्री/मार्गी/अस्त होने की स्थिति- इन सबको विचार कर, नवग्रहों के फलों से पूर्व कहे गए, फलित.
सूत्रों, सिद्धांतों व नियमों को विचारकर तथा अभी आगे और कहे जाने वाले सिद्धांतों को भी विचारकर-सबकी समीक्षा व विश्लेषण करके (जातक का दिन/रात का अथवा कृष्ण/शुक्ल पक्ष का जन्म व जन्म नक्षत्र विचार कर) देश,
काल व अवस्था को ध्यान में रखते हुए ही फलादेश करना चाहिए। भावों में पड़ने वाली राशियों के अन्तर्गत आने वाले नक्षत्रों, उन नक्षत्रों के स्वामियों, उन स्वामियों
का भावों में बैठे ग्रहों से सम्बन्ध तथा भाव के कारक से सम्बन्ध भी विचार लेना चाहिए। तभी शत-प्रतिशत सही परिणाम मिलते हैं।

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.

best-astrologer-online-india

Lucky Direction

We don’t want to push our ideas on to the customers, we simply want to make what they want.” We are always standing with our customers.

auto-cut-switch-for-water-pump

Lucky Day

Design should not dominate things, and not dominate people. Should help people. That is important to us.

best-automatic-tank-overflow-control-company-in-kolkata

Lucky Number

Victories aren’t born on the field. We create them during practice. To aim is not enough, we must hit with performance.

best-water-pump-controller-device-company-in-kolkata

Lucky Colour

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams. We are future Ready.